
मल्टिस्टोरीज शोरूम में गाड़िआं ऊपर कैसे चढ़ाई जाती हैं?
दोस्तोँ आपने कभी न कभी हाइवेज पर चलते हुए या फिर किसी बड़ी मार्किट में इन कमाल के कार शोरूम्स को देखा होगा जिनके ऊपर की मंज़िल पर चमचमाती कारें ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करती हैं। ऐसे में कुछ शोरूम्स तो बड़े होते हैं और उनकी बिल्डिंग्स के अंदर ही कार को ऊपर तक लाने के लिए रैम्पस बने होते हैं लेकिन ज्यादातर शोरूम्स इतने बड़े नहीं होते।
तो दोस्तों वह करते क्या हैं की डिस्प्ले वाली मंज़िल पे ऐसे कांच के फुल विंडो पेनल्स बनवाते हैं जो मर्ज़ी के मुताबिक खुल और बंद हो सकें और फिर कार अंदर से पहुंचाने की बजाए बहार से इस मैकेनिकल लिफ्ट की मदद से ऊपर वाली मंज़िल तक पहुंचाते हैं। तो अगर आप भी पहले यह सोच कर चकरा जाते थे की कार ऊपर पहुंची कैसे होगी अब आप इसका जवाब जानते हैं।