Home सामान्य ज्ञान माइक्रोवेव के अंदर झांकने पर हमें कुछ दिखता क्यों नहीं।

माइक्रोवेव के अंदर झांकने पर हमें कुछ दिखता क्यों नहीं।

दोस्तोँ क्या कभी आपने एक ऑफ पड़े माइक्रोवेव ओवन के अंदर देखने की कोशिश की है? की भी होगी तो कुछ दिखा नहीं होगा क्यूंकि माइक्रोवेव का गिलास डार्क तो होता ही है साथ ही अंदर से उसपर एक ब्लैक जाली सी भी लगी होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं की यह मेष किस काम आती है?

अगर नहीं तो बतादूँ की दोस्तों यह मेष माइक्रोवेव के एफ्फेक्टिवेली काम करने के लिए बेहद ज़रूरी होती है। तो जैसा की आप जानते हैं की यह होम एप्लायंस माइक्रोवेबस की मदद से हमारा खाना गर्म करता है लेकिन उसके लिए ज़रूरी होता है के माइक्रोवेव्स इसके अंदर ही ट्रैप रहें और साथ ही इधर उधर बाउंस करते हुए हमारे खाने को गर्म भी करदे।

अब इस मेष में छोटे छोटे होल्स होते हैं जो सिर्फ हम अंदर क्या पक रहा है देख सके उसके लिए होते हैं लेकिन बाकी की मेटल मेष यह सेंसर करती है की कल mivrowaves उस से टकराकर वापिस अंदर बाउंस करती रहे गिलास या फिर उस विंडो से बहार न निकल जाएँ। तो क्या समझे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *