
मिलिए इनसे जो पर सेकंड कमाते हैं 1 मिलियन USD!
दोस्तों आप सभी दुनिया के सबसे तेज इंसान उसैन बोल्ट को तो जानते ही होंगे! उसैन बोल्ट ने पिछले 3 ओलंपिक में 1 गोल्ड मेडल जीते हैं |लेकिन क्या आप जानते हैं की उ्सैन बोल्ट आज तक ओलंपिक्स में कुल 115 सेकंड से भी कम टाइम के लिए दौड़े हैं और फिर भी उन्हें इनसे 119 मिलियन डॉलर की कमाई हुई है। अगर हिसाब लगाए तो हर एक सेकंड की उनकी परफॉरमेंस के लिए उन्हें 1 मिलियन USD से भी ज्यादा की कमाई हुई। लेकिन अपनी कुछ सेकण्ड्स की इन पर्फॉर्मन्सेस के लिए बोल्ट ने सालों साल कड़ी ट्रेनिंग और प्रक्टिस की है।
दोस्तों यह सालों की मेहनत उनके टाइम की वह इन्वेस्टमेंट थी जिनका रेतुर्न उनको पर सेकंड 1 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा कमाई से मिला!तो दोस्तों टाइम को सही से इन्वेस्ट करें क्यूंकि सही जगह की गयी इन्वेस्टमेंट कभी न कभी रिटर्न ज़रूर देती है। कुछ समझे?