
मिलिए इस जवाज़ sky diver से !
मौत से खेलने वाले यह ज़िंदादिल जाबाज़ हम क्या कर सकते हैं उसकी हद हमेशा बदलते रहते हैं और नए नए रिकॉर्ड भी सेट करते रहते हैं। जूनून की इसी हद को पार करते हुए ऑस्ट्रियन sky diver फेलिक्स बॉमगार्टनर के नाम इस दुनिया में सबसे ज्यादा ऊंचाई से जम्प लगाने का रिकॉर्ड है। अब दोस्तों आप सोच रहे होंगे कितना ऊँचा तो आपको बतादूँ की ने यह रिकॉर्ड फेलिक्स ने स्पेस से जम्प लगाकर बनाया है। जी हाँ विश्वास नहीं होता न एक हीलियम फिल्ड बैलून की मदद से पहले फेलिक्स धरती की सतह से 128000 feet ऊपर पहुँचते हैं और फिर एक लम्बी छलांग लगा देते हैं।
अपने सिर्फ 3 मिनट से कुछ ऊपर के फ्री फॉल में फेलिक्स सुपरसोनिक स्पीड याने की साउंड की स्पीड से भी ज्यादा स्पीड हासिल कर लेते हैं और आखिर में पैराशूट डेप्लॉय करके सफल लैंड भी कर जाते हैं। दोस्तों यह हाइट स्ट्रेटोस्फियर का उप्पर मिडिल पार्ट है और स्पेस का एज है इसी कारण तो इस एपिक जम्प के लिए फेलिक्स को spacesuit पहनाया गया था। क्यों है न कुछ अलग?