
मिलिए इस डार्क स्किन वाली बेहद खूबसूरत मॉडल से!
दुनिया में हर शख्स का स्किन कलर अलग-अलग होता है, कोई गोरा तो कोई सांवला तो कोई काला। लेकिन दोस्तों जैसे हमारे उत्तर भारत में गोरे रंग को ही सुंदरता की निशानी माना जाता है वैसा दुनिया भर में नहीं ही। आज हम आपको दुनिया की एक ऐसी मॉडल से मिलाने वाले हैं जिसे दुनिया की सबसे ज्यादा डार्क स्किन वाली मॉडल माना जाता है। दोस्तों इस बेहद डार्क स्किन वाली मॉडल का नाम है न्याकिम गैटवेच और यह सूडान की है वह एक कामयाब मॉडल हैं जिन्हे उनके फंस ने क्वीन ऑफ़ थे डार्क का खिताब दिया हुआ है।
न्याकिम अपने काले रंग को लेकर दुखी नहीं है बल्कि वह सकारात्मक सोच रखती न्याकिम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर भी करती रहती हैं कोई हैरानी की बात नहीं की न्याकिम को अकेले इंस्टाग्राम पर 7 लाख के लगभग लोग फॉलो करते हैं|