Home शिक्षा मिलिए इस ह्यूमन Barbie डॉल से !

मिलिए इस ह्यूमन Barbie डॉल से !

दोस्तोँ अपने रंग रूप को बेहतर करने के लिए दुनिया में लोग कईं तरह की तिकड़में लगाते हैं। कोई कुदरती तरीकों से खुद को फिट और जवान रखता है तो कईं लोग करोड़ों रूपए खर्च कर कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेने से भी नहीं हिचकते। आज की इंस्टाग्राम ऐज में खूबसूरत बनने की अपनी ऐसी हि दीवानगी के चक्कर में यूक्रेन की एक मॉडल वलेरिया लुक्यानोवा ने खुद को इस कदर बदल डाला कि आज उसे दुनिया भर में ‘ह्यूमन बार्बी डॉल’ के नाम से जाना जाता है। वलेरिया लुक्यानोवा वह लड़की है जिसकी तस्वीर जब इंटरनेट पर आई तो पूरी दुनिया में हलचल मच गई। किसी गुड़िया की तरह दिखाई देने वाली इस लड़की को जिसने भी देखा वह बस हैरान रह गया! कहते हैं कि मॉडल बन ने की चाहत में वलेरिया ने सबसे पेहले अपने बालों का रंग बदलवाया था। यह वलेरिया का वह पहला कदम माना जाता है जो उसे बार्बी बनने के करीब ले गया। उसके बाद अचानक ही वलेरिया ने मॉडलिंग के लिए स्कूल भी छोड़ दिया। वह 16 साल की उम्र में ही घर से दूर हो गई। वलेरिया ने न सिर्फ अपना चेहरा बल्कि पूरा शरीर ही बदल डाला. उसकी कमर इतनी पतली हो गई कि हर कोई उसे देख के दंग रह जाता! अपनी पतली कमर और मेकअप के साथ जब वलेरिया ने अपनी फोटो इंटरनेट पर डाली तो हर कोई हैरान हो गया। यही कारण माना जाता है वलेरिया के फेमस होने का। वलेरिया अपनी फोटोज में हूबहू बार्बी डॉल की तरह दिखाई दे रही थी इसलिए लोगों ने उसे ‘ह्यूमन बार्बी डॉल’ का नाम दे दिया।
वलेरिया की तस्वीरों को जब लोगों ने इंटरनेट पर देखा तो जायदातर लोग यह समझ गए की शरीर में ऐसे अविश्वसनीय बदलाव लाना कुदरती तौर पर मुमकिन नहीं। कहते हैं कि यह बात जब खुद वलेरिया से पूछी गई तो उसने कहा कि उसने आज तक कोई सर्जरी नहीं करवाई है। लेकिन दोस्तों अगर आप वलेरिया की पुरानी तस्वीर और अब की तस्वीर पर गौर करेंगे तोह उनके चहरे में ज़मीन आसमान का अंतर पाएंगे। इतना ही नहीं वलेरिया की पतली कमर भी नेचुरल नहीं लगती। दोस्तों कईं लोग अपनी कॉस्मेटिक सर्जरी की बात खुलकर करते हैं और कईं इस पर पर्दा डालते हैं। सूंदर दिखने के लिए बोटॉक्स लिपोसक्शन फेसलिफ्ट और न जाने क्या क्या प्रोसेजर्स आजकल मार्किट में हैं जो आपको हमेशा हमेशा के लिए जवान और अट्रैक्टिव रख सकते हैं। तो अब कुछ समझे 65 साल की रेखा अब भी 25 की कैसे दिखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *