
मिलिए इस 74 साल के चोर से!
दोस्तोँ क्या आप जानते हैं की हाल ही में जापान की पुलिस ने एक 74 साल के ऐसे चोर को पकड़ा है जो निंजा की ड्रेस पहनकर रात के अँधेरे में चोरीयाँ करता था। यह चोर रात के अँधेरे में चुपके से अपना काम करता और मौके से हवा की तरह गायब हो जाता था। अपने करियर में 250 से भी ज्यादा घरों में घुस कर चोरी कर चुके इस शक़्स पर 2 करोड़ रूपए से भी ज्यादा वर्थ की चोरी का आरोप है।
ओसका शहर के ऑफिशल्स का कहना था की वह पिछले 8 साल से एक ऐसे चोर की तलाश में थे जो बिल्डिंग्स में चोरीयाँ करता था लेकिन काले मास्क की वजह से कभी पुलिस की पहचान में नहीं आता था। यह निंजा थीफ पुलिस के छठे तब चढ़ा जब उन्होंने इसे एक खण्डार सी ईमारत में घुसते और कपडे बदलकर निकलते हुए नोटिस किया।
जब यह खबर मीडिया में आयी तो हर कोई इस निंजा थीफ की उम्र जानकार अचम्बे में था। पकडे जाने के बाद उसने खुद भी कहा की अब वह बूढा हो चूका है और वह यह काम और नहीं कर सकता।