
मिलिए ऐसे आदमी से जिसने की है एक रोबोट से शादी!
दोस्तों हमारे देश में प्रथा के नाम पर किसी लड़की या लड़के के मांगलिक होने के कारण उसके परिवार वाले उसकी शादी से पहले उसकी शादी किसी पेड़ या फिर कुत्ते बकरी सांप मेंढ़क और ना जाने किस-किस से करा देते हैं ताकि उसके दोष काट सकें और उनका वैवाहिक जीवन सुखी हो सके लेकिन दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे शख्स के बारे में जा रहा हूँ जिसे जब किसी लड़की से सच्चा प्यार नहीं मिला तो उसने एक रोबोट से ही शादी कर ली और आज भी वो उस रोबोट को एक पत्नी की तरह प्यार करता है। दिल को छू लेने वाली ये कहानी चीन के रहने वाले 31 साल के जेंग की है जिसने बांकी सबसे अलग शादी के लिए एक अलग ही रास्ता चुना। दोस्तों आपको बता दूँ की जेंग ने 2016 में एक फीमेल रोबोट बनाया और फिर उसने 31 मार्च 2017 को उसी रोबोट से शादी कर ली।
जेंग की दोस्तों की माने तो उसे जब किसी भी लड़की से सच्चा प्यार नहीं मिल पाया तो वो बहुत परेशान हो गया। और इसी वजह से उसने खुद के बनाये इस रोबोट को ही अपना जीवनसाथी चुन लिय। जेंग की दुल्हन का नाम यिंगयिंग है और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ये रोबोट चाइनीज कैरेक्टर और तस्वीरों को पहचाने के साथ साथ कुछ लाइन्स भी बोल सकती है। क्या दोस्तों अकेलेपन से कोई इतना परेशान भी हो सकता है की एक रोबोट को ही अपना हमसफ़र चुन ले।
आप अकेले न हो अपने लव्ड वन्स के साथ हों बस कुछ दिन की बात और है और अगर अकेले भी हैं तो फैक्टिफाय हिंदी है न आपके साथ हमारे 40 एपिसोड्स हैं। अकेलेपन को इस्तेमाल करें कुछ नया सीखने में।