Home शिक्षा मिलिए दुनिया के सबसे flexible इंसान से!

मिलिए दुनिया के सबसे flexible इंसान से!

दोस्तों वैसे तो दुनिया में एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब इंसान मौजूद हैं। लेकिन कभी कभी कुछ मेडिकल कंडीशंस भी इंसानो को सुपरपावर्स जैसी एबिलिटीज़ दे देती हैं। अब इनहे ही ले लीजिये इनका नाम है गाररय टर्नर और यह अमेरिका के रहने वाले है। वैसे तो दोस्तों गैरी टर्नर एक साइड शो आर्टिस्ट है लेकिन दुनिया भर में वह अपनी स्ट्रेटचेब्ल स्किन के लिए मशहूर है। गैरी अपने पेट की स्किन को 15.8 सेंटीमीटर यानि की 6.25 इंच की लम्बाई तक खींचने में सक्षम है। जिसके लिए गाररय का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में मोस्ट स्ट्रचेबल मैन में दर्ज है। लेकिन इसमें गाररय की क्रिएटिविटी से ज्यादा उनकी एक रेयर मेडिकल कंडीशन ज़िम्मेदार हैं।

उन्हें एहलर्स-दनलस सिंड्रोम नाम का एक रेयर बीमारी हैं जो कनेक्टिव टिश्यू डीसोर्डर है। इसी डिसऑर्डर के चलते वह अपनी स्किन को इस हद तक खींच पाते हैं और इसे ही तो कहते हैं opportunity in disguise.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *