
मिलियें इन इंस्पायरिंग फीमेल एस्ट्रोनॉट से।
यह फैक्ट सीधे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जो पृथ्वी के ऑर्बिट में लगातार कुछ एस्ट्रोनॉट्स के साथ चक्कर लगता रहता है। दोस्तों आज भी जब आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तब भी इस पर अधा दर्जन एस्ट्रोनॉट्स सवार हैं और अंरिक्ष की पहेलिआं सुलझाने में लगे हुए हैं। इन्ही में से एक नासा की एस्ट्रोनॉट क्रिस्टीना कोच हैं जिन्होंने स्पेस में किसी भी महिला के रहने की सबसे लम्बी अवधि जो 288 दिन थी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। मोंताना से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर क्रिस्टीना 14 मार्च 2019 को स्पेस में गयी थी और अब उन्हें स्पेस में 300 से भी ज्यादा दिन हो चुके हैं।
जी हाँ 300 दिन इस छोटे से मेटल स्ट्रक्चर में और वो भी उन सब चुनौतिओं से झुझते हुए जो स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स के सामने होती हैं। खैर क्रिस्टीना फेब्रुअरी में पृथ्वी पर वापिस लौटेंगी। वो मिसाल हैं उन सभी महिलाओं के लिए जिनमे कॉन्फिडेंस नहीं की वो भी कुछ कर सकती हैं। ऐसी इन्स्पिरिंग विमन को factified हिंदी का सलाम।