
मुंबई में बने इस पुल के बारे में ये है खासियत।
दोस्तों बांद्रा वाली सीलिंक भारत का एक कमाल का इंजीनियरिंग मार्वल है मुंबई में रहने वाले लोग इसके बनने से होने वाली सहूलियत से इंकार नहीं कर सकते लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं की 5.6 km लम्बा ये पूरा का पूरा पुल स्टील से बना हुआ है इस से भी ज्यादा हैरानी की बात तो यह है दोस्तों की इसमें पृथ्वी की परिधि के बराबर स्टील का तार लगा हुआ है जिसका वजन करीबन 50 हाथियों के बराबर होता है।
दोस्तों इंजीनियरिंग के इस चमत्कार को बनाने में करीब 16.50 अरब रु खर्च हुए थे और इससे बनाने में छह हजार मजदूरों ने योगदान दिया था ।