
मॉडर्न कुंग फू को जन्म कैसे मिल था?
दोस्तोँ आपने दुनिया भर में अपनी martial आर्ट और मॉडर्न कुंग फू की कला को लोहा मनवा चुके इन शाओलिन मॉन्क्स को तो देखा ही होगा। इनकी गज़ब की फुर्ती और लड़ने की तकनीक देखकर कोई भी हैरान हुए बिना नहीं रह पाता लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं की कुंग फु जिस chinese मार्टिकल आर्ट का आज दुनिया भर में आज बोलबाला है उसका जनक या फिर फाउंडर कोई चीनी नहीं बल्कि एक भारतीय था।
जी हाँ छटवी सदी में भारत के पल्लव वंश में राजा के घर जन्मे बोधि नाम के छोटे राजकुमार बौद्ध भिक्षु बन गए थे। अपनी यात्राओं के दौरान बोद्ध जब चीन के शाओलिन टेम्पल में गए तब उन्होंने पाया की वहां के भिक्षु अपनी शारीरिक शक्ति पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देते थे जबकि कईं बौद्ध प्रतिष्ठानों में मज़बूत शरीर का होना बेहद ज़रूरी है।
बोधिदारमन ने वहां की भिक्षुओं को योग की एक मॉडिफाइड फॉर्म सीखना शुरू किया जिसमे वह उन्हें मूविंग एक्सरसाइजेज सिखाते उनकी यह मूविंग एक्सरसाइजेज भारत और चीन के इलाके में पाए जाने वाले बाघ हिरन सांप और तेंदुए जैसे 18 अलग अलग जानवरों की मूवमेंट पर बेस्ड थी और दोस्तों आगे चलकर इन्ही सेट्स और रूटीन्स ने मॉडर्न कुंगफू को जन्म दिया। क्या समझे?