
यहाँ घर खरीदने पर शादी के लिए आपको लड़की भी घर के साथ ही मिलती है!
दोस्तोँ इस फैक्ट में मैं जो आपको बताने जा रहा हूँ उसपर शायद आप यकीन न करे । इण्डोनेसिया में पिछले दिनों एक रियल एस्टेट विज्ञापन खूब वायरल हुआ जिसमें बताया गया था कि दो बेडरूम वाले एक सिंगल स्टोरी हाउस में दो बाथरूम , पार्किंग के लिए जगह और मछली पालने के लिए तालाब है और जब आप यह मकान खरीदेंगे तब आप इस घर की मालकिन 40 वर्षीय महिला से शादी भी कर सकते हैं जो एक खूबसूरत महिला हैं और एक ब्यूटी सलून की मालकिन भी ।
इस मकान की कीमत 75 हजार डॉलर रखी थी यानी घर खरीदने पर बीवी फ्री ।लेकिन कुछ भी कहो यह लेडी बेहद स्मार्ट हैं और वह मकान बेचने क बाद भी पत्नी के रूप में इसकी मालकिन बनी रहना चाहती हैं । याने की आम की आम गुठलिओं के भी दाम। आप भी सोचो की कैसे लाता हूँ आपके लिए मैं ऐसे अनोखे फैक्ट्स अब सोच लिया हो तो ठोक दो उस लाइक के बटन को ताकि मुझे भी पता लगे की कितनी कदर है आपको मेरी इस महनत की।