
यहाँ -50 डिग्रीज सेल्सियस में भी स्कूल खुलते हैं!
दोस्तो, हमारे शहरों में सर्दिओं में तापमान 0 डिग्रीज के निचे शायद ही कभी जाता होगा फिर भी सर्दी के दिनों में हमारे कईं स्कूल सर्दी के चलते बंद कर देते हैं। लेकिन दोस्तों अगर मैं आपसे कहूं की दुनिया में एक जगह ऐसी भी है यहाँ -50 डिग्रीज सेल्सियस में भी स्कूल खुलते हैं और उनमे बच्चे पड़ने भी जाते हैं। आपको लग रहा होगा मैं मज़ाक कर रहा हूँ। लेकिन नहीं दोस्तों ओयमयकों दुनिया का सबसे ठंडा बसा हुआ गांव है और यहाँ रहने वाले लोगों के लिए -40 -50 डिग्रीज सेल्सियस तापमान कोई अनोखी बात नहीं। यहाँ सं 1933 में रिकॉर्ड -67.7 डिग्रीज सेल्सियस का टेम्परेचर रिकॉर्ड किया जा चूका है। यहाँ ज़मीन की खासी कमी है और सब कुछ बर्फ की एक मोती चादर के निचे दफन रहता है।
यहाँ खाने में मिलती है तो सिर्फ मछली जो यहाँ की ओपन मार्किट से दिन के कुछ घंटों के दौरान खरीदी जा सकती है। -50 डिग्रीज से निचे तापमान गिरने पर ही यहाँ के स्कूल बंद किये जाते हैं और यहाँ कपडे धोते ही सूख जाते है क्यूंकि कपड़ों में मौजूद नमी मिनटों में ही जम जाती है जो इन्हे झड़ने से झट निकल जाती है।