
यहां मिलता है दुनिया का फास्टेस्ट इंटरनेट कनेक्शन!
दोस्तोँ इंटरनेट के इस युग में कनेक्टिविटी और स्पीड बहुत इम्पोर्टेन्ट हैं। हम भी अक्सर अच्छी स्पीड के लिए जूझते रहते हैं लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं की स्पेस में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जो इंटरनेट स्पीड आती है उसका सपना भी दुनिया की आधी आबादी ने नहीं देखा होगा। जी हाँ यह स्पीड है 600 एमबीपीएस की।
दोस्तों इस पर यह कनेक्शन एडवांस्ड रेडियो फ्रेक्वेंसीएस की मदद से पहुँचता हैं और ज़रूरत के हिसाब से हाई स्पीड डाटा ट्रांसफर को मुमकिन बनाता हैं। वैसे तो स्पेस में गए एस्ट्रोनॉट्स को यह स्पीड हाल ही 2019 में हुए इस के नेटवर्क में उपग्रडेस के बाद मिली है लेकिन इस से पहले भी यहाँ 300 एमबीपीएस की स्पीड वाला इंटरनेट था ही। क्यों है न कमाल।