
यह दुनिया का सबसे बड़ा फूल है !!
दोस्तोँ कईं रंग बिरंगे फूल आपने अपनी ज़िन्दगी में देखें होंगे. लेकिन जिस फूल के बारें में मैं आज बात कर रहा हु आपने यक़ीनन कभी नहीं देखा होगा। क्यूंकि यह कोई ऐसा वैसा फूल नहीं यह फूल 3.5 फीट तक चौड़ा और वज़्ज़न में 10 किलो से भी ज्यादा भारी हो सकता है। यक़ीनन यह दुनिया का सबसे बड़ा फूल है और इसे नाम दिया गया है रैफ़लेसिया। साउथ ईस्ट एशिया के जंगलों में पाए जाने वाले इस फूल का नाम नाम सिंगापुर के फाउंडर सर टॉमस स्टैम्फ़र्ड बिंगले रैफ़ल्स के नाम पर रखा गया था। ये फूल चितकबरे नारंगी भूरे रंग का होता है और इसमें से सड़ी हुई बदबू आती है। इसी कारण इसे ‘स्टिंकिंग कॉर्प्स लिली’ भी कहते हैं। आपने आज तक सबसे बड़ा फूल कौनसा देखा है निचे कमैंट्स में शेयर करें।