
यह है दुनिया का सबसे खामोश कमरा!!
यह फोटोग्राफ है एक ‘ऐनाकोइक कक्ष’ (अनचोईस चैम्बर) की जिसे दुनिया का सबसे खामोश कमरा माना जाता है। और दोस्तों ऐनाकोइक रूम में जाने का एक्सपीरियंस दुनिया के सबसे अजीबोगरीब शारीरिक अनुभवों में से एक है। इस रूम को एक्सपीरियंस करने आने वालों को यहाँ बिना रौशनी के ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताने का चैलेंज दिया जाता है।
अब दोस्तों अगर आप सोच रहे हैं की एक अँधेरे नोइसलेस रूम में रहना क्या चैलेंज है तो आपको यह भी बतादूँ की एक अनचोईस चैम्बर में ज्यादातर लोग कुछ मिनट्स से ज्यादा नहीं रह पाते। इसका कारण हैं की इस चैम्बर की दीवारें तीखे नुकीले केस से भरी होतीं हैं जो साउंड वेव्स को चूस लेते हैं। इस वजह से चैम्बर के अंदर साउंड की मौजूदगी शून्य डेसिबेल से भी नीचे नेगेटिव में होती है। जब रौशनी बंद की जाती है तब एक इंसान का दिमाग और कान सभी तरह की धीमी से धीमी आवाजें भी पकड़ने लगते हैं।
चूँकि किसी भी बाहरी साउंड को तो सुना जा नहीं सकता लोगों को अपने ही शरीर के अंदर की हरकतों की आवाज सुनाई देने लगती है। एकदम काले अँधेरे में लोगों को अपनी धड़कन फेफड़े खून का बहाव और हड्डियों के कटकटाने की आवाज सुनाई देने लगती है यह सब साउंड्स एक इंसान को दिसोरिएंट कर देती है और उन्हें खड़े रहने में भी मुश्किल आती है।
दोस्तों मिनेसोता अमेरिका में स्थित अनचोईस चैम्बर में सबसे ज्यादा देर तक रुकने का रिकॉर्ड 45 मिनट्स का है। तो क्या आप दुनिया के सबसे खामोश कमरे का चैलेंज लेने के लिए तैयार हैं कमैंट्स में ज़रूर बताइयेगा।