
ये है सबसे ज्यादा hygienic जीव!
टरमिट्स या दीमक बहुत ही hygienic क्रीचर्स होते हैं। यह अपना अदिकतर वक़्त एक दूसरे को साफ़ करने में लगाते हैं। चूँकि दीमक बिमारिओं से बहुत जल्दी प्रभावित हो जाते हैं इसलिए साफ़ सफाई उनके सर्वाइवल के लिए बेहद एहम है। उन्हें पराइट्स और हार्मफुल बैक्टीरिया अपनी कॉलोनी से बाहर रखने होते हैं। एक और दिलचस्प बात है की दीमक दूसरे दीमक का पूप भी खा जाते हैं जिस से कॉलोनी की और सफाई हो जाती है। यह तो ऑब्सेस्सेड लगते हैं सफाई से।