
ये है सबसे लंबे सींगो वाला जानवर!
दोस्तोँ क्या आपने बड़े बड़े सींगो वाले डरावने से दिखने वाले बैलों को कभी करीब से देखा है? क्या आप जानते हैं की दुनिया में सभी मवेशिओं में सबसे लम्बे सींग किस नस्ल में पाए जाते हैं? दोस्तों यह है टेक्सन लॉन्ग हॉर्न और इसका नाम सुनकर ही आपको समझ में आ गया होगा की इसका यह नाम इनके यह लम्बे लम्बे सींघों के चलते ही मिला है।
तो वही अल्बामा अमेरिका के एक परिवार द्वारा पाला गया पोंचो नाम के इस बैल के नाम दुनिया के सबसे बड़े सींघ होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज़ है। 2019 में ब ने वाले इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के समय जब पोंचो के हॉर्न्स को नापा गया तो वो 10 फ़ीट और 7.4 इंच लम्बे थे । जी हाँ 11 फ़ीट लम्बे सींग!! है न अद्भुत!