
रेसिंग कार के पहिए flat क्यों होते हैं?
दोस्तों आमतौर पर हमारी गाडिओं और बाइक्स के पहिए पर पैटर्न से बने होते हैं जिन्हे ट्रेड्स कहते हैं लेकिन दोस्तों अगर आपने कभी f1 कार रेस या मोटरकिंग स्पोर्ट्स देखें होंगे तोह आपने नोटिस किया होगा की इनमे गाडिओं और बाइक्स के टायर प्लैन होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों है?दोस्तों आम गाडिओं के टायर्स पर बने यह ट्रेड्स रोड पर पानी होने की सिचुएशन में एक्सेस पानी को अपनी इन पैटर्न्स के ज़रिये हटा देते हैं और टायर का ग्राउंड कांटेक्ट बनाए रखने में मदद करते हैं। लेकिन चूँकि रेसिंग ट्रैक हमेशा ड्राई रहते हैं और चिकने टायर जमीं के सतह को ज्यादा मजबूती से पकडे रखते हैं टायर्स और ज़मीन के बिच ट्रैक्शन बढ़ जाता है जो रेसर को बॅलन्स के साथ साथ स्पीड बनाये रखने में भी मदद करता है।
और यही कारण है दोस्तों की रेसिंग में इन टायर्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा बारिश या गीली कंडीशंस के लये ट्रैक्स पर दूसरे ट्रीड वाले टायर्स को भी बैकअप में रखा जाता है. तोह कुछ नया था?हम तो नया ही लाते हैं अगर पहली बार आये हैं तो factified हिंदी चैनल को सब्सक्राइब किये बिना मत जाना।