
रेसिंग कार में एसा क्या खास होता है जो सबसे अलग होता है?
दोस्तोँ कुछ दिन पहले ही फ्रेंच रेसिंग कार ड्राइवर पिअर गसलय इतालियन ग्रैंड प्रिक्स में फर्स्ट आये थे।आज एक फैक्ट इसी f1 कार रेसिंग से जुड़ा हुआ। क्या आप जानते हैं की इन f1 कार्स में 1 नहीं दो दो क्लच होते हैं। नहीं जानते तो आईये जानते हैं की ऐसा क्यों है और यह दोनों क्लच किस काम आते हैं। दरअसल इन स्पेशल कार्स में सब स्पेशल होता है इसके कमाल के इस स्टीयरिंग व्हील के पीछे दो क्लच पैडल्स होते हैं जिनमे एक होता है मास्टर क्लच और दूसरा होता है स्लेव क्लच।
f1 रेसिंग में एक स्टैण्डर्ड प्रैक्टिस है एक क्लच को प्रीसेट करके दूसरे क्लच को पूरी तरह से engage कर लेना। तो होता क्या है की मास्टर क्लच का इस्तेमाल ड्राइवर कार को एक racket किट रिलांच करने के लिए करता है और फिर जब उसे लगता है की कार को ज़रूरी ट्रैक्शन मिल गया है तब वो गियर शिफ्टिंग के लिए इस स्लेव क्लच का इस्तेमाल करता है।