
रोमन साम्राज्य की चौंका देने वाली बात ।
दोस्तों, इतिहास में रोमन साम्राज्य का नाम दी ग्रेटेस्ट सिविलाइजेशन में लिया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिविलाइजेशन में कई ऐसे नियम और लोग थे जो सुनने में आपको बहुत अजीबोगरीब लगेंगे ।एक ऐसा ही नियम था क्रिमिनल्स को थिएटर प्लेस के दौरान सजा देने का । दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जब किसी प्ले में किसी कैरेक्टर के मरने का सीन आता था तो रोमंस उसे असली क्रिमिनल्स से रिप्लेस करके उसेे वहीं पर ही मार देते थे । निर्दई लेकिन रचनात्मक!