
लास वेगास की खास बात शायद आप नहीं जानते!
दोस्तों ,अमेरिका के नेवडा रेगिस्तान में लास वेगास नाम का शहर है जिसे सिटी ऑफ़ लाइट्स भी कहा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं की कुछ साल पहले तक यह शहर अपने कैसीनोस और पार्टीज के अलावा एक और चीज़ से टूरिस्ट्स को अपनी और attract करता था आपने शायद ही इसका नाम सुना होगा। यह था एटॉमिक टूरिज्म।दरअसल लासवेगास के 65 km दूर ही अमेरिकन आर्मी की एक बम टेस्टिंग साइट थी यहाँ 1951 से 1991 के बीच अमेरिका ने कईं टेस्ट्स किये गए। इन दौरान कैसीनोस की छत्त पे एक्सक्लूसिव एटॉमिक कॉकटेल पार्टीज हुआ करती थी।
हवा में कईं मील उड़ता मशरुम क्लाउड देखते हुए व्हिस्की की चुस्की लेने के लिए सैलानी दुनिया भर से यहाँ आते थे। फिर अमेरिका ने ओवरग्राउंड टेस्टिंग बंद कर दी और इस तरह एटॉमिक्स टूरिज्म इंडस्ट्री का भी अंत हो गया। लेकिन मज़ाल है की वेगास की रंगीन रातों पर इस से कोई असर पड़ा हो।