Home सामान्य ज्ञान सबसे पहली बार अंतरिक्ष में भेजी गई जानवर लाइका के साथ क्या हुआ था?

सबसे पहली बार अंतरिक्ष में भेजी गई जानवर लाइका के साथ क्या हुआ था?

दोस्तों आप सब यह तो जानते ही होंगे की अंतरिक्ष में इंसानों के जाने से पहले जानवरों को भेजा गया था जिसमे सबसे पहला था कुत्ता। दरअसल यह एक फीमेल डॉग थी जिसका नाम था लइका। लेकिन दोस्तों क्या आप जानते है लइका कौन थी और उसे ही इस मिशन के लिए क्यों चुना गया या फिर अंतरिक्ष में जाने के बाद उसका क्या हुआ? नहीं ?अभी जान जाएंगे। दोस्तों लइका रूस की एक स्त्री डॉग थी लेकिन उसे इस ख़ास मिशन के लिए कईं टेस्ट्स के बाद ही चुना गया था। वह इन सब टेस्ट्स में सबसे बेस्ट परफॉर्म करती थी! साथ ही एक फीमेल डॉग इसलिए चुनी गयी थी ताकि क्राफ्ट में ज्यादा जगह की ज़रूरत न पड़े। लेकिन सबसे शॉकिंग बात यह थी दोस्तों की लइका को भेजने का प्लान तो सोवियत साइंटिस्ट्स के पास था लेकिन वापिस लाने की कोई टेक्नोलॉजी नहीं थी।

सोवियत यूनियन के स्पुतनिक 2 स्पेसक्राफ्ट में डरी सेहमी लइका नहीं जानती थी की वह फ्यूचर की स्पेस एक्सप्लोरशंस के लिए अपनी जान गवाने वाली थी। पहले कुछ घंटे तो सब कुछ नार्मल चल रहा था। राकेट स्पेसक्राफ्ट से अलग हो गया था और लइका एअर्थ के ऑर्बिट में प्रवेश कर चुकी थी लेकिन तभी स्पुतनिक 2 का कूलिंग सिस्टम फ़ैल हो गया और कुछ ही मिनटों में ओवरहीटिंग के कारण लइका की मौत हो गयी। लांच के 162 दिन बाद स्पुतनिक के टुकड़ों ने अर्थ के अट्मॉस्फेर में रिएंट्री मारी लेकिन वह एयर फ्रिक्शन के कारण जल गए और लइका की एशेज आसमान में खो गयी। 2008 में मास्को में लइका का एक स्टेचू बनवाया गया जो इस हीरोइक डॉग की स्टोरी को एक कॉन्सोलेशन से ज्यादा कुछ भी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *