
ब्रह्माण्ड का सबसे बड़ा तारा कौनसा है?
दोस्तो, आसमान में हमे लाखों करोड़ों तारे दिखते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की ब्रह्माण्ड का सबसे बड़ा तारा याने की स्टार कौनसा है। नहीं तो कोई बात नहीं मैं बताता हूँ। वी वाई कैनीस मजोरिस नाम का स्टार हमारे यूनिवर्स का सबसे बड़ा तारा है। और दोस्तों सबसे कमाल की बात तो यह हैं की यह हमारी ही गैलेक्सी यानी मिल्की वे में ही है।
यह तारा हमारे सूर्य से कम से कम दो हजार गुना बड़ा है। यह तारा कैनीस मेजर तारामंडल या कॉन्स्टेलशन का हिस्सा है और इसी के नाम पर इसका नाम अनीस मजोरिस पड़ा। इस तारामंडल में 32 तारे हैं जिनमें से चार तो ऐसे हैं इनकी कुछ ग्रह परिक्रमा करते भी मिले हैं।
वीवाई भी इन चार तारों में से एक है।यह स्टार कितना बड़ा है इसका अंदाजा ऐसे भी लगा सकते है की एक हवाई जहाज अगर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से इस तारे के बीचो बीच से एक सर्किल में चक्कर लगाए तो उस प्लेन को एक चक्कर पूरा करने में कम से कम 1100 साल लग जाएंगे। यह हमारे सौरमंडल के काफी करीब है और हमारी पृथ्वी से इसकी दूरी 4 लाइट इयर्स है।