
सभी ऑइल टैंकर्स गोल ही क्यों होते हैं ?
दोस्तोँ आपने देखा होगा की सभी ऑइल या फिर पानी के टैंकर्स गोल आकार के ही होते हैं कभी भी यह क्यूबिकल या बॉक्स टाइप में नहीं होते जबकि क्यूबिकल स्ट्रक्चर बनाने से टैंक की कैपेसिटी बड़ जाती है। लेकिन फिर भी इन टैंक्स को सिलिंड्रिकल ही बनाया जाता है जानते हैं क्यों दरअसल दोस्तों जब भी किसी लिक्विड को कैरी करने की बात आती है तो प्रेशर की वजह से यह लिक्विड खुद को कैर्री करने वाली बॉडी के कॉर्नर्स पर बहुत स्ट्रेस डालता है जिसके चलते टैंक के इन कॉर्नर्स में क्रैक आने या लिक्विड के लीक होने की सम्भावना बढ़ जाती है।
वही इन गोल टंकिओं में कोने होते ही नहीं जो इस टैंक के लिए किसी भी pressurized गैस या फिर लिक्विड को कैर्री करना और सुरक्षित बनाते हैं इसी कारण हमारे किचन में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलिंडर भी सिलिण्डरीकल होते हैं। साथ ही एक गोल टैंकर पूरे ट्रक को एक लौ सेंटर ऑफ़ ग्रेविटी ऑफर करता है जो इसकी स्टेबिलिटी को और बड़ा देता है। इसके अलावा गोल टैंकर्स को खाली करना भी आसान होता है। तो अब तो समझ ही गए होंगे।