
समुन्द्र में चलने वाली इन शिप्स को पानी में रोकते कैसे हैं?
दोस्तोँ एक समुंद्री जहाज़ को चलाने में उसका इंजन और पॉपुलर मिलकर काम करते हैं लेकिन ऐसे भी मौके आते हैं जब इन जहाज़ों को समुन्द्र में एक जगह रुक कर वेट करना पड़ता है। तो क्या आप जानते हैं की समुन्द्र में चलने वाली इन शिप्स को पानी में रोकते कैसे हैं?अगर नहीं तो अभी जान जानेगे। यह मुमकिन हो पाता है इन anchors की मदद से जिन्हे हिंदी में लंगर कहते हैं। सैद्धांतिक तौर पर यह सभी anchors एक ही तरह से काम करते हैं। जब किसी शिप को पानी में रोकना होता है उसके इंजन को बंद कर दिया जाता है और लंगर डाल दिया जाता है। यह लंगर कईं टन भारी होता है और इसके काम करने के लिए शिप पर एक एंकर windless मशीन होती है जो मोटी मोटी लोहे की चैन की मदद से लंगर को पानी में डालती और खींचती है।
पानी में डालने के बाद करंट की डायरेक्शन में खींचने पर यह लंगर सबद में फस जाता है और मज़बूत चैन के बूते शिप को एक ही जगह थामे रखता है चलने के वक़्त शिप्स को लंगर की तरफ बढ़ाकर इसकी चैन धीरे धीरे खींची जाती है और फिर इसके सीधे ऊपर आकर इसे खींचना शिप के विंडलेस सिस्टम के लिए मुश्किल नहीं रह जाता।