Home अन्य सर्जरी की वजह से हुआ इनका ये हाल!
अन्य - May 19, 2021

सर्जरी की वजह से हुआ इनका ये हाल!

दोस्तों आज हर कोई सुन्दर दिखना चाहता है और इसके लिए कुछ लोग तो किसी भी हद तक जाने को त्यार हो जाते हैं लेकिन दोस्तों कुदरत की बनावट से छेड़छाड़ कभी कभी इंसान को बहुत बारी भी पद जाती है! दोस्तों मैं बात कर रहा हूँ अमेरिकन सोशलाइट जॉक्लिन वाइल्डेंस्टीन की ।

एक वक़्त में 2 बच्चों की मां जेसलीन विल्डेन्सें काफ़ी खूबसूरत हुआ करती थीं लेकिन फिर जोसलीन ने खुद को और खूबसूरत करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया जिसने उसका हुलिया बिगाड़ कर रख दिया। एक के बाद एक की गयी कईं surgeries के बाद जोसलीन का चेहरा बद से बदतर दिखने लगा और इसका खामियाजा वह आज तक भुगत रही है।

इसके आलावा जोसलीन विल्डेंस्टें को अपने पति एलेक वाइल्डेंस्टीन से 1999 में हुए अपने हाई-प्रोफाइल तलाक से भी जानी जाती है। दोस्तों जेफ्फ और मकनजी बेज़ोस के तलाक़ से पहले आलेख और जोसलीन के तलाक़ में ही दुनिया का सबसे मेहेंगा डिवोरस सेटलमेंट हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *