
सांप को मारने के बाद उसका सिर कुचलना क्यों ज़रूरी होता है?
दोस्तों, आपने भी यह सुना होगा की सांप को मारने के बाद उसका सिर कुचलना ज़रूरी होता है। कुछ लोग तो इसके पीछे का कारण यह बताते है की सांप को मारने वाले की तस्वीर उसकी आंखों में छप जाती है और अगर उसके सर को नहीं कुचलोगे तो वह तुम्हे आकर काट भी सकता है। लेकिन यह एक अन्धविश्वास है सच्चाई नहीं। दरअसल सांप को मारने के बाद उसका सर इसलिए कुचला जाता है की मरने के बाद भी उसका ज़हर जानलेवा रहता है। इसलिए उसके सिर को कुचल कर दबा दिया जाता है ताकि कुत्ते बिल्ली जैसा कोई जानवर गलती से उसका सर खाकर अपनी जान न गवा दे।