
स्टंप्स पर रखी इन गिल्लियों की कीमत का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते!
इन दिनों हम सभी क्रिकेट को बहुत मिस कर रहे हैं। इसीलिए आपके लिए एक क्रिकेट फैक्ट। दोस्तों आपने कईं इंटरनेशनल क्रिकेट मैचेस में यह स्टंप्स पर रखी फैंसी लीड वाली गिल्लिअन हवा में उड़ती हुई देखीं होंगी। इन स्पेशल बाइल्स की edges पर एक मैगनेट स्विच होता है जो बाइल्स को तब तक ऑफ रखता है जब तक वह स्टंप्स पर टिकी होती हैं जैसे ही यह स्टंप्स के ऊपर से हट जाती है तब स्विच on हो जाता है और बाइल्स और स्टंप्स में मौजूद लीड लाइट्स जलने लगती हैं।
लेकिन आप हैरान हो जाएंगे यह जानकार की इन गिल्लिओं की कीमत भी एक आई फ़ोन से ज्यादा होती है जी हाँ ऑस्ट्रेलिया की ज़िंग इंटरनेशनल द्वारा विकसित यह स्टंप्स बेहद मेहेंगे हैं क्यूंकि इस तरह के स्टंप और बेल्स बनाने में रिसर्च करने और इन्हे डेवेलप करने की कॉस्ट बहुत ज्यादा है बात करें इन स्टंप्स की तो यह 24 लाख रूपए कीमत के हैं और इन पर टिकने वाली यह बाइल्स भी 50 50 हज़ार रूपए की एक हैं। यानी के 25 लाख रूपए का सिर्फ एक सेट।
यही कारण है दोस्तों की 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद अंपायर ने इंडियन कप्तान धोनी को स्टंप ले जाने से रोक दिया था।