
स्टीव जॉब्स ने अपनी गाडी पर कभी भी नंबर प्लेट नहीं लगाई!!
दोस्तों, अगर आप भी एपल का फोन इस्तेमाल करते हैं या फिर एप्पल के प्रोडक्ट्स के मुरीद हैं तो आपको ये जरूर मालूम होगा कि स्टीव जॉब्स कौन थे? उन्होंने टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट design से खूबनाम कमाया। हालांकि स्टीव अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जॉब्स जब तक ज़िंदा थे उन्होंने अपनी गाडी पर कभी भी नंबर प्लेट नहीं लगाई मगर ना तो उन्हें कभी पुलिस ने पकड़ा और ना ही कभी उनपर कानून तोड़ने का कोई आरोप लगा।
आपको बता दें कि स्टीव जॉब्स कैलिफ़ोर्निया में रहते थे और उनके पास मेरसेदेज़ cel55 थी जिस पर कभी भी नंबर प्लेट नहीं देखि गयी। नहीं नहीं दोस्तों स्टीव जॉब्स को कोई छूट नहीं मिली थी बल्कि कैलिफ़ोर्निया के स्टेट लॉज़ में एक लूपहोल की वजह से वो पूरी उम्र बिना नंबर प्लेट की गाडी चलाते रहे। कैलिफ़ोर्निया व्हीकल लॉ के मुताबिक किसी भी नए वाहन को 6 महीने तक यह छूट दी जाती है कि वह नंबर प्लेट के बिना रोड के ऊपर गाड़ी चला सकता है। इसी के चलते स्टीव जॉब्स ने लीजिंग कंपनी के साथ एक अरेंजमेंट बिठाया जिसमे वो हर 6 महीने में अपनी कार वैसी ही नयी कार के साथ बदल लिया करते थे और इसी वजह से उन्हें कभी नंबर प्लेट का इस्तेमाल भी नहीं करना पड़ा। दोस्तों इसे कहते हैं स्मार्ट।