
स्पेस में एस्ट्रोनॉट हेलमेट उतार दे तो क्या होगा?
दोस्तो, स्पेस में जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स के बारे में मैं आपको कई इंटरेस्टिंग फैक्ट्स बताता आ रहा हूँ। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की अगर स्पेस में यह एस्ट्रोनॉट्स सिर्फ कुछ सेकण्ड्स के लिए ही सही अगर अपने स्पेस सूट का हेलमेट निकाल दे तो क्या होगा? क्या वो ज़िंदा बच पाएंगे? आखिर स्पेस के एनवायरमेंट में एक्सपोज़ होने पर क्या होता है।
आइये आपको बताता हूँ। सबसे पहले तो हेलमेट निकालने पर एस्ट्रोनॉट का सर स्पेस के बेहद ठन्डे तापमान में एक्सपोज़ हो जाएगा। आपको मैंने factified के एक एपिसोड में बताया था की अंतरिक्ष का तापमान 455 डिग्रीज फ़ारेनहाइट होता है जिसमे कोई भी जीव ज़िंदा नहीं रह सकता। इसीलिए कुछ ही सेकण्ड्स में एस्ट्रोनॉट का सर जाम जाएगा ।दूसरा यह होगा की एस्ट्रोनॉट के फेफड़ों से सारी हवा बहार निकल जाएगी क्यूंकि स्पेस एक वैक्यूम है। यही नहीं ऑक्सीजन की कमी से सिर्फ 15 सेकण्ड्स में एस्ट्रोनॉट का दम घुट जाएगा लेकिन शायद इतना टाइम भी उसे न मिले और वो पहले ही दम तोड़ दे।अगर यह सब भी काफी नहीं तो सूरज से आने वाली स्ट्रांग रेडिएशन्स किसी की भी जान लेने के लिए काफी होगी। तो स्पेस में हेलमेट खोलना मौत को दावत देने जैसा है। कुछ समझे?