
हमारे नाखूनों पर यह सफ़ेद से निशान से क्यों पड़ते हैं?
दोस्तोँ आपने भी नोटिस किया होगा की कुछ लोगों के नाखूनों में ऐसे सफ़ेद से निशान बने होते हैं. लेकिन क्या आप इनके बन ने की वजह जानते हैं।अगर नहीं तो बतादू की डॉक्टर्स बताते हैं की यह वाइट स्पॉट्स इंजरी से लेकर फंगल इन्फेक्शन्स तक किसी भी कारण से हो सकते हैं और मेडिकल भाषा में इस कंडीशन को लुको नीचिअ के नाम से जानते हैं। दोस्तों ग्रीक भाषा में लुको मतलब होता है सफ़ेद और ओनिक्स का मतलब होता है नाख़ून यानी के नेल्स।
दरअसल होता क्या है की जब किसी कारणवश नाखुनो की parakeratotic सेल लेयर में keratohyaline नाम का मटेरियल अककमुलाते होने लगता है तब वह लाइट को अब्सॉर्ब नहीं होने देता बल्कि रिफ्लेक्ट करता है और आमतौर पर पिंक दिखने वाले इन नाखूनों में यह वाइट स्पॉट्स से दिखने लगते हैं। साथ ही दोस्तों जैसा की ज्यादातर लोग सोचते हैं नाखूनों के यह वाइट स्पॉट्स कैल्शियम की डेफिशियेंसी से तो हरगिज़ नहीं होते। कोई यह कहे तो उसे समझा देना।