
हमें डीज़ल वाली बाइक देखने को क्यों नहीं मिलती?
दोस्तोँ हम रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में पेट्रोल और डीजल दोनों से चलने वाली गाडीयां तो देखते हैं लेकिन जब बात आती है बाइक्स की तो सभी की सभी बाइक्स पेट्रोल से ही चलती हैं। डीजल की कोई बाइक शायद ही आपने देखि हो हाँ डिजेल से चलने वाली पुरानी रॉयल एनफील्ड के किस्से आपने ज़रूर सुने होंगे। लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है की डीजल से चलने वाली बाइक्स क्यों नहीं होती?नहीं सोचा तो मैं बताता हूँ कईं कारण है जिसमे सबसे बड़ा कारण है डीजल इंजिन्स में पैदा होने वाला हाई प्रेशर।
दरअसल एक डीजल इंजन एक पेट्रोल इंजन से कहीं ज्यादा पावर और प्रेशर generate करता है जिसकी वजह से डीजल के इंजन साइज में बल्की होते हैं।अगर इन्हे पेट्रोल इंजन की तरह हल्का बनाया जाए तो हाई प्रेशर की सिचुएशन में यह किसी सिलिंडर की तरह फट भी सकते है। भरी होने के साथ साथ यह पेट्रोल इंजन से काफी मेहेंगा भी होता हैं जो किसी भी बाइक की बिक्री के लिए सही नहीं है। इसके अलावा डीजल इंजन की वाइब्रेशन शोर और पोल्लुशन भी इसे एक बाइक के लिए सूटेबल नहीं बनाते और इसीलिए दोस्तों आपको डीजल इंजन की कोई भी बाइक सड़क पर देखने को नहीं मिलती।
हाँ 90के दशक में रॉयल एनफील्ड ने भारत में डीजल इंजन वाली टोरस नाम की एक बाइक ज़रूर लांच की थी जिसकी आगे चलकर प्रोडक्शन बंद हो गयी लेकिन आज भी इस बाइक को देहातों और कुछ गिने चुने garages में देखा जा सकता है।