हमें captcha क्यों भरना पढ़ता है?
हमारा ये योर ओन फैक्ट भेजा है आकाश बराल ने और यह है captcha के बारें में। दोस्तों आपने कईं वेब्साईटस पर फॉर्म या लॉगिन डिटेल्स सब्मिट करते हुए रैंडम नंबर्स और अल्फाबेट्स वाला यह captcha डायलॉग बॉक्स ज़रूर भरा होगा लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है की आखिर यह क्यों भरवाया जाता है और इसका काम क्या होता है नहीं ? दोस्तों तो बतादूँ की captcha की फुल फॉर्म होती है कम्पीटली ऑटोमेटेड पब्लिक टूरिंग टेस्ट to tell कम्प्यूटर्स एंड ह्यूमन अपार्ट यह एक तरह का ट्रिगर होता है जो वेबसाइट को आगे बढ़ने के लिए कहता है और इसका मुख्य काम एक मशीन और एक इंसान में फर्क करना होता है।
आज एक प्रोग्राम बनाकर किसी इंस्ट्रक्शन को बार बार देना बहुत आसान हो गया है ऐसे में टिकटिंग बैंकिंग ऑनलाइन शॉपिंग जैसे ऐसे कईं प्लेटफॉर्म्स हैं यहाँ एक कॅप्टचा कोड बेहद ज़रूरी हो जाता क्यूंकि अगर प्रोग्राम बनाकर कईं ऑर्डर्स रिपीट पे कर दिए जाएँ तो भारी नुक्सान उठाना पढ़ सकता है।यह captcha कोड्स ऐसे ट्विस्टेड और jumbled होते हैं की उन्हें इंसान ही समझ सकते हैं इसीलिए प्रोग्राम्ड और रिपीट इंस्ट्रक्शंस जाने से बच जाती हैं। दोस्तों कॅप्टचा के बिना इंटरनेट एक स्पैम से भरी दुनिया बन जाएगी।