
हवाई यात्रा के दौरान विमान पर पैदा हुए बच्चों को किस देश की नागरिकता मिलती है?
दोस्तों क्या आप यह जानते हैं की लम्बी हवाई यात्रा के दौरान विमान पर पैदा हुए बच्चों को किस देश की नागरिकता मिलती है! नहीं, तो आपको यह बतादूँ की इस सवाल का कोई सीधा सीधा जवाब नहीं है! दुनिया भर के अलग अलग देशों में इसके अलग अलग नियम हैं।
तो होता क्या है की अमूमन तौर पर तो प्लेन में जन्मे बच्चे को उसके माता पिता की सिटीजनशिप ऑटोमेटिकली मिल जाती है पर कभी कभी इन एयरबोर्न बच्चों का उस देश की नागरिकता पर भी क्लेम होता है जिस की एयरस्पेस में यह पैदा हुए होते हैं प्रोवाइडेड की वह विमान या तो उस देश से उड़ रहा हो या तो लैंड करने वाला हो!लेकिन वहीँ उस कुछ देश अपनी एयरस्पेस में पैदा हुए बच्चों को बिना किसी कानूनी झमेले के अपने देश की नागरिकता दे देते हैं चाहे वह प्लेन उस देश में लैंड हुआ भी न हो!
इसके आलावा कई देश ऐसे भी हैं जो उनके एयरस्पेस में पैदा हुए बच्चे के साथ साथ उसके माता पिता को भी अपने देश की नागरिकता दे देते है।दोस्तोँ उड़ते हुए विमान में सबसे पहले बच्चे का जन्म 1929 में हुआ था और अब तक करीब 50 बच्चे फ्लाइट्स के दौरान जन्म ले चुके हैं! लेकिन सबसे दिलचस्प देखना यह होगा की स्पेस में जन्मे पहले बच्चे को किस देश की नागरिकता मिलती है!