Home शिक्षा होटल्स में सफेद चादर ही क्यों बिछाई जाती है?

होटल्स में सफेद चादर ही क्यों बिछाई जाती है?

दोस्तोँ, होटल का रूम हो या किसी गेस्टहाउस का ,आपने अक्सर देखा होगा कि इन कमरों में बेड पर हमेशा सफेद चादर ही बिछाई जाती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जब सफ़ेद सबसे जल्दी गन्दा होता है तो आखिर इन होटल्स में सफेद चादर ही क्यों बिछाई जाती है? तो दोस्तों सफेद चादर की इसी खासियत की वजह से इन्हे होटलों में इस्तेमाल किया जाता है | चूंकि इसमें थोड़ा सा भी कुछ गिरता है तो निशाँ पद जाता है। इसीलिए होटल में आने वाला बेड पर सफ़ेद चादर देखकर रूम की hygiene को लेकर निश्चिन्त हो जाता है। हर कमरे में सफेद चादर का बिछा होना रूम की सफाई को बयान करता है।दूसरे चादर के सफ़ेद होने से कस्टमर खाने-पीने में भी ध्यान रखता है। दाग तो वैसे भी नहीं छुपाए जा सकते लेकिन सफेद कपड़ों पर ब्लीच आसानी से हो जाता है जिस से चादर फिर से चमक जाती है। 

लेकिन दोस्तों होटल्स में हमेशा से सफ़ेद चादर बिछाने का चलन नहीं था। 1990 के दशक से पहले होटल में रंगीन चादरें इस्तेमाल की जाती थीं। उनका रखरखाव करना आसान होता था क्योंकि उसमें लगे दाग छिप जाते थे। वेस्टिन के होटल डिजाइनरों ने इस पर रिसर्च की कि गेस्ट के लिए एक लक्जरी बेड का मतलब क्या होता है। जिसके बाद मेहमानो की हाइजीन को ध्यान में रखकर सफेद बेडशीट का ट्रेंड चल पड़ा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *