
जापान के 14 मजेदार फैक्ट्स जिन्हें जानने के बाद आप भी कहेंगे कि ये देश सच में अलग है !!
दोस्तों आज फैक्टिफाइड में मैं आपको एक ऐसे देश की सैर कराने वाला हूं जो 21st century में नहीं बल्कि 23rd century में जी रहा है..इस देश के खान पान से लेकर लाइफस्टाइल तक….technology से लेकर etiquettes तक…सबकुछ हटके है…यहां छोटे-छोटे कामों से लेकर कस्ट्रंक्शन जैसे बड़े बड़े कामों के लिए गैजेट्स Available है …और ये देश है जापान…..जापान साइज में राजस्थान शहर से कुछ ही बड़ा होगा…लेकिन इस देश के कारनामों ने पूरी दुनिया को हिला रखा है..
अगर आपके मन में कभी ये सवाल आए कि फ्यूचर में इंसानों की जिंदगी कैसी होगी तो बस एक बार जापान विजेट कर लेना….यहां के लोगों की लाइफ देखकर आपको लगेगा की आप अभी भी Stone age में जी रहे हैं…
और आज इस post में मैं आपको जापान के ऐसे ही मजेदार फैक्ट्स से फैक्टिफाइड करने वाला हूं जिन्हें जानने के बाद आप भी कहेंगे कि ये देश सच में अलग है
- Bullet Train
आपने वो कहावज तो सुनी होगी टाइम इज मनी…अब इस कहावत को कोई फॉलो करता हो या नहीं लेकिन जापान इसे बहुत सीरियसली फॉलो करता है…इसलिए जापान का ट्रांसपोर्ट सिस्टम वर्ल्ड के बेस्ट ट्रांसपोर्ट सिस्टम में से एक हैं….अगर आप जापान में है तो आपको घंटों ना तो बस का इंतजार करना पड़ेगा और ना ही ट्रेवलिंग में आपका टाइम वेस्ट होगा…क्योंकि जापान के पास बुलिट ट्रेन है… जापान की बुलिट ट्रेन 240 से 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है….इस ट्रेन को यहां की भाषा में Shinkansen कहते हैं….जापान की ये ट्रेन हाई टैक Facilities से लेस हैं…अब इस ट्रेन की चेयर्स को ही देख लीजिए इन चेयर्स को आराम से मूव किया जा सकता है… ये ट्रेन जापान के दूसरे शहरों को इसकी राजधानी टोक्यों से जोड़ती है…और इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत है कि ये कभी लेट नहीं होती …आज तक ये ट्रेन सिर्फ 18 सेकेंड लेट हुई है…..वहीं हाई स्पीड से चलने के बाद भी इस ट्रेन से कोई साउंड प्रोड्यूज नहीं होता…
- land of Robots
फ्यूचर पर बेस्ड फिल्मों में अक्सर आपने देखा होगा कि किस तरह आने वाले टाइम में रोबोट्स इंसानों की जगह होटल रेस्टोंरट्स और फैक्ट्रियों में काम करते नजर आएंगे…लेकिन जापान के लिए ये कोई फ्यूचर नहीं है…जापान के ज्यादातर सेक्टर्स में अब रोबोट इंसानों की जगह काम कर रहे हैं….फिर चाहे किसी होटल में Receptinost के तौर पर हो या फिर रेस्टोरेट्स में वेटर की नौकरी …आपको यहां हर जगह रोबोट्स नजर आएंगे…और अब तो मेडिकल और स्पेस सेक्टर में भी रोबोट्स ने काम करना शुरु कर दिया है…कोविड 19 के दौरान जापान के हॉस्पिट्लस में Patients की देखभाल के लिए रोबोट स्टाफ रखा गया था जो मरीजों के रुटीन चेकअप से लेकर उनकी देखभाल तक करते थे…और इसलिए जापान में कोरोना शुरु होने से पहले ही खत्म हो गया… यही नहीं जापान स्पेस में भी अपने रोबोट भेज चुका है…साल 2013 में जापान ने अपना पहला robot Astronauts space में भेजा था जिसका नाम Kirobo था….भूंकप के दौरान भी लोगों को ढूंढने और उनकी जान की बचाने के लिए रोबोट्स को ही भेजा जाता है…..
- जापान के लोग इतने पतले क्यों होते हैं
जापनीज लोगों को लेकर आपने अक्सर ये बात सुनी होगी कि इस देश के लोग बहुत ही स्लिम ट्रीम होते हैं…पर क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों है…क्यों जापान के लोग इतने पतले होते हैं…तो इसकी वजह है जापान का खाना और खाने के नियम…दरअसल जापानीज लोगों की डाइट वेस्टर्न डाइट से बिल्कुल अलग होती है…यहां के लोग तल भुना या फिर आयली खाना खाना ज्यादा पसंद नहीं करते हैं और ना ही इनकी डाइट में डेरी प्रोडेक्ट शामिल होते हैं……यही नहीं चिकन मटन और बीफ की जगह यहां Sea Food ज्यादा खाया जाता है…जिसमें प्रोटीन और ओमेगा 3 फैटी एसिड अच्छी मात्रा में होता है…जापान सरकार ने तो अपने सरकारी कर्मचारियों के लिए कानून भी बना रखा है… जापान के Metabo Law के मुताबिक 40 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों की कमर 33.5 इंच से ज्यादा और औरतों की 35.4 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. यह स्केल यहां के सरकारी कर्मचारियों का मोटापा जांचने के लिए रखी गई है.
- HI-TECH Toilets
आपके साथ कभी हुआ है कि आप किसी टॉयलेट में गए हों और उसकी हाई फाई टेक्नॉलजी और क्लीनिंग को देखकर चौंक गए हों …..अब हमारे देश में ये अभी होना तो मुश्किल है लेकिन अगर आप जापान में है तो यकीनन आपके साथ ऐसा हो सकता है…जापान जाने वाले टूरिस्ट यहां के टॉयलेट्स से काफी इम्प्रेस रहते हैं और वो इसलिए क्योंकि जापान जैसे मॉर्डन टेक्नॉलजी वाले टॉयलेट आपको किसी और देश में देखने को नहीं मिलेंगे…इन टॉयलेट्स में cleaning facility के साथ Seat Heater, Blood Pressure , weight or urine checker facility भी मौजूद होती है… जापानीज महिलाएं काफी Shy होती है इसलिए वुमन टॉयलेट्स में नाइज डिवाइज भी लगे होते हैं जो Flush Sound को कवर करते हैं …..
Also read | Currency जिनके आगे डॉलर भी फिसड्डी है!!
- कार खरीदने से पहले देना होता है Parking Certificate
जापान की टेक्नॉलजी ही नहीं यहां के नियम कानून भी दूसरे देशों से हटके हैं…जहां दूसरे देशों में कार खरीदने के लिए आपके पास केवल बैंक बैलेंस होना चाहिए वहीं जापान में कार खरीदने से पहले पार्किंग सेर्टिफिकेट बनाना पड़ता है…जी हां, जापान के कार शोरुम कस्टमर को कार तब तक नहीं बेचते जब तक कस्टमर अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन से पार्किंग सेर्टिफिकेट तैयार करवाकर नहीं लाता….दरअसल स्पेस कम होने की वजह से जापान में बहुत कम पार्किंग एरियाज है ..और ये सेर्टिफेकेट सबूत होता है कि कस्टमर के एरिया में पार्किंग की जगह है या फिर उसके पास पार्किंग के लिए पर्सनल स्पेस हैं…
- साइकिल के लिए underground automatic parking
जापान में जितने लोग नहीं है उसे ज्यादा साइकिल है…बच्चे को स्कूल छोड़ने जाना हो या सुपरमार्केट से सामान लेने …लोग अपने हर छोटे बड़े काम के लिए साइकिल से जाना पसंद करते हैं…कई लोग तो ऑफिस भी साइकिल पर जाते हैं…….जापान में 8 करोड़ से ज्यादा साइकिल हैं… …अब इतनी साइकिल है तो उन्हें पार्क करने के लिए जगह भी तो चाहिए ना……यहां साइकिल्स के लिए Automatic Underground parking बनी है…इन ऑटमैटिक पार्किंग एरियाज में साइकिल पार्क करने के लिए लोग magnetic cards का इस्तेमाल करते हैं… Magnetic cards की मदद से लिफ्ट साइकिल को अपने आप पार्किंग एरिया में ले जाती है और उसे खाली स्पेस पर पार्क कर देती है…कार्ड पर पार्किंग स्पेस नंबर और उसकी डिटेल्स आ जाती है.
- capsule hotel
जापान के capsule hotel इस देश की टेक्नॉलजी और फ्यूचरस्टिक सोच का एक और अच्छा एग्जामपल है…ट्रेन मिस हो जाए या किसी फाइव स्टार होटल में रहने के पैसें ना हो…या कुछ नया Experience करना चाहते हों तो capsule hotel में जाइए…कैपसिल्स की तरह दिखने वाले इन होटल्स में केवल बेडरुम स्पेस होता है…लेकिन ये सभी Modern facilities से लेस होते हैं…बेडरुम में फ्री वाइफ, टीवी और लॉकर फैसलिटी होती है साथ ही अटैच वॉशरुम होता है…
- Futuristic Cemeteries
स्पेस की कमी की वजह से जापान के कब्रिस्तान में जमीन बहुत महंगी है …यहां जगह लेने के लिए 1 लाख डॉलर से ज्यादा पे करने पड़ते हैं… वहीं इसके अलावा हर साल maintaince और cleaning के लिए भी Gravyard staff को पे करना पड़ता है… जापान में इस प्रॉब्लम को खत्म करने के लिए अब high tech cemeteries बनाए जाने लगे हैं जो जापान की ब्युटीफुल ट्रेडशन और मॉर्डन टेक्नॉलजी का एक अनोखा मेल है…जापान के फेमस high tech cemeteries मे से एक Ruriden है…जिसे जापान के फेमस Koukokuji Buddhist Temple के पास बनाया गया है…इन Cemetry house में कम खर्च में gravyyard मिले जाते हैं साथ ही Hi-tech टेक्नॉलजी की मदद से इन Gravyyard की देखभाल करना भी आसान होता है…Ruriden Cemetry house के octagonal hall में 2000 से ज्यादा बुद्ध स्टैच्यू है जो 2000 Cemetry capacity को रिप्रेजेंट करते हैं …..विजेटर के आने पर जिस बुद्ध की लाइट ऑन होती है वही विजेटर के loved ones का स्टैच्यू होता है…मानें उसी बॉक्स में विजेटर के Loved Ones का शरीर (Remains) होता है… हर बुद्ध स्टैच्यू को यहां ब्लू ग्लास लाइट से तैयार किया गया है…..ताकि विजेटर्स को Unique and Peaceful Enviroment दिया जा सकें…इन Hi tech gravyyards में किसी व्यक्ति के शरीर को 33 साल तक रखा जाता है
- Underground Farm
जापान में हर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन टेक्नॉलजी है फिर वो फार्मिंग ही क्यों ना हो….जापान अपने UNUSED TUNNELS और Subway का इस्तेमाल फार्मिंग के लिए करता है…क्या आपको यकीन होगा कि जापान के मार्केट्स में मिलने वाली ये Expensive Healthy veggies यहां के टर्नल्स और अंडरग्राउंड एरियाज में उगाई जाती है….2015 में जापान की मेट्रो डिपार्टमेंट ने अपने Subway tunnels में veggies उगाने का Intitaive लिया ..और अब ये फॉर्मूला पूरे जापान में अपनाया जाने लगा है….जापान techonlogy की मदद से बिना मिट्टी और कम पानी के साथ फल सब्जियां उगाता है…जापान के Urban Areas में बहुत सारी एग्रीकल्चर कंपनियां है जो बिल्डिंग्स और अंडरग्राउंड एरिया में फल सब्जियां उगाती है…..अब सोचिए अगर ऐसा कुछ हमारे देश में हो जाए तो
- Fruits and vegetables of different sizes
अब जापानीज एग्रीकल्चर की बात हो रही है तो हम यहां के अजीबो गरीब फल और सब्जियों को कैसे भुल सकते हैं….जापान के Cube Shape watermelons की तस्वीर तो आपने देखी होगी…लेकिन क्या आप जानते हैं कि जापानीज Cube Shape watermelons कैसे उगाते हैं….अगर आपको लगता है कि इसके लिए जापान कोई केमिकल फॉर्मूला या सीक्रेट टेक्नॉलजी इस्तेमाल करता हैं तो आप गलत है ….जापान के लोग watermelons को Cube Shape देने के लिए क्यूब मेटल बॉक्सस का इस्तेमाल करते हैं फॉर्मिंग के दौरान वॉटरमेलन्स को इन मेटल बॉक्सस में 15 से 20 दिन के लिए रख दिया जाता है… Cube Space होने की वजह से वॉटरमेलन भी Cubic Shape में उगने लगते हैं……इस फार्मूले को 1978 में जापान के एक ग्राफिक डिजाइनर Tomoyuki Ono ने इन्वेट किया था… और अब इस फॉर्मूलों के दम पर यहां के फार्मर Cubic Shape watermelons को Regular Watermelons से तीन से चार गुना ज्यादा दामों पर बेचते हैं…..
- digital girlfriend because of no time
बिजी लाइफ की वजह से जापान के लड़के शादी या रिलेशन शिप में आना पसंद नहीं करते .और ऐसे लडकों के बीच जापान में डिजिटल गर्लफ्रेंड काफी पॉपुलर है….जापान की लवप्लस कंपनी जापान के मैनस को ये सर्विस देती है…ये वर्चुअल गर्लफ्रेंड एक Anime कैरेक्टर होती है…जो हर तरह के इमोशन को समझती है ….यहां तक कि इनमें रोमांटिक फीचर्स भी एड हैं जिसकी वजह in digital girlfriend की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ रही है… जापानीज मैन इन वर्चुअल गर्लफ्रेंड्स को डेट्स और ट्रिप पर भी लेकर जाते हैं…जहां इनका खर्चा तो रियल होता है बस गर्लफ्रेंड वर्चुअल होती है….
Also read | Currency जिनके आगे डॉलर भी फिसड्डी है!!
- babies diapers से ज्यादा बिकते हैं Adult diapers
जापान Day by Day तरक्की तो कर रहा है लेकिन Low birth rate और Ederly population इस कंट्री का सबसे बड़ा ड्राउबैक है……बिजी लाइफ….less marrige Interest की वजह से यहां की चाइल्ड ब्रर्थ रेट बहुत कम हैं वहीं इस देश की आधे से ज्यादा पॉपुलेशन एजिड है जिस वजह से जापान में बेबी डाइपर से ज्यादा डिमांड एडल्ड डाइपर्स की है… और हर साल से ये मार्केट 6 से 10 प्रेसेंट की ग्रोथ से बढ़ रही है….
- You cannot take out the trash too early
जापान अपने नियम कानूनों को लेकर बहुत ज्यादा स्ट्रीक है…कूड़े का डब्बा भर जाने के बाद अक्सर आप उसे अपने घर के बाहर रख देते है ये सोचकर की जब कूंड़ा उठाने वाली गाड़ी आएगी वो अपने आप ये कूड़ा ले लेंगे…लेकिन जापान में ऐसा करना जुर्म है….जापान में आप गाड़ी के आने से पहले कूड़ा बाहर नहीं रख सकते …अगर कोई ऐसा करता है तो उसे फाइन तो भरना ही पड़ता है साथ ही Strick warning भी मिलती है…
- Futuristic Museum
जब हम किसी Museum में जाते हैं तो हमें वहां या तो हिस्ट्रोरिकल चीजें देखने को मिलती है या फिर Scientific …..लेकिन क्या हो अगर आप किसी म्यूजियम में जाए और वहां आपको history नहीं फ्यूचर की दुनिया देखने को मिले…अब दुनिया के किसी और देश में ये होना पॉसीबल हो या नहीं…लेकिन अगर आप जापान में है तो ये पॉसीबल है….जापान का Miraikan Museum HUMAN ENGINERRING और Innovation का नेक्स्ट लेवल है… museum के एंट्री गेट पर मौजूद गार्ड से लेकर टूर गाइड तक सब रोबोट है…इस म्यूजियम में ह्यमन स्टाफ से ज्यादा रोबोट स्टाफ है जो पूरे म्यूजियम को कंट्रोल करता है…म्यूजियम में हर सर्विस मशीनों के जरिए ही ओपरेट होती है…म्यूजियम में लेटिस्ट Japenese innovation से लेकर World Science के Incredible research तक है…
तो दोस्तों ये थे जापान से जुड़़े मजेदार और informative facts….जापान की ये दुनिया आपको कैसी लगी कमेंट करके बताएं वीडियो पसंद आया हो तो इसे लाइक करें शेयर करें…अगले हफ्ते मैं आपके लिए फिर लेकर आऊंगा ऐसा एक और मजेदार लेकिन informative video…. तब तक खुश रहिए अपने चाहने वालों का ध्यान रखिए और वीडियो अंत तक देखने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया