Home आश्चर्यजनक तथ्य भारत के इस 16 साल के लड़के ने बनाई 50 हजार तस्वीरों से चांद की तस्वीर

भारत के इस 16 साल के लड़के ने बनाई 50 हजार तस्वीरों से चांद की तस्वीर

16 साल की उम्र में भी जहां कई लोगों की रात को वॉशरुम जाने से भी फटती है……इस उम्र में पुणे के इस लड़के ने चांद की थ्री डाइमेशनल तस्वीर खींच डाली…और हमारे ब्लैक एंड व्हाइट चांद को रंगीन कर दिया….

इस तस्वीर का देखने के बाद अब कोई ये नहीं कहेगा कि चांद सी महूबबा हो मेरी ….क्योंकि असली चांद तो ऐसा दिखता है ….चांद की इस रंगीन तस्वीर को लेने का क्रेडिट जाता है – 16 साल के प्रथमेश जाजू को

जिसके इस कारनामे की तारीफ अब पूरी दुनिया में हो रही है…..चांद की ये तस्वीर इतनी साफ है कि इसमें चांद पर मौजूद खड्ढे भी साफ नजर आ रहे हैं… 

Also Read | Currency जिनके आगे डॉलर भी फिसड्डी है!!

प्रथमेश जाजू ने चांद की ये तस्वीर लेने के लिए Celestron 5 Cassegrain OTA (टेलिस्कोप), ZWO ASI120MC-S सुपर-स्पीड USB कैमरा, SkyWatcher EQ3-2 माउंट और GSO 2X BARLOW लेंस का इस्तेमाल किया।

 फिर शार्पकैप की मदद से चांद के 38 से ज्यादा video लिए और 50 हजार फ्रेमस को प्रोसेस कर ये थ्री डी डाइमेशनल तस्वीर तैयार की….जिसमें चांद पर मौजूद मिनरल्स के कलर भी साफ देखे जा सकते हैं……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *