bollywood actors
Home बॉलीवुड लगातार फ्लॉप देने के बाद गुमनामी में गायब हुए बॉलीवुड ऐक्टर
बॉलीवुड - March 23, 2023

लगातार फ्लॉप देने के बाद गुमनामी में गायब हुए बॉलीवुड ऐक्टर

आज की इस विडियो में हम बतायेंगे 90s के दशक के उन हेरोइंस के बारे में जो अपने शुरूआती करियर में एकदम टॉप पर रही लेकिन एक वक्त के बाद वो कुछ ऐसे फ्लॉप हुईं कि उन्हें कभी अच्छी फिल्मो में काम करने का मौका ही नहीं मिला और ये खूबसूरत एक्ट्रेस या तो विदेश में सेटल हो गयी या फिर बॉलीवुड से ही गायब हो गयी.

ममता कुलकर्णी

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है ममता कुलकर्णी का. जो 90 के दशक की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक थी, उन्होंने फिल्म करण अर्जुन में शाहरुख़ खान और सलमान खान के साथ काम किया था . संजय कपूर के साथ छुपा रुस्तम जैसी सुपरहिट फिल्मे देने के बावजूद वो कभी सफल नहीं हो पाई. बाद में अच्छे रोल न मिलने की वजह से वो अपने पति के साथ नशीले पदार्थों की तस्करी में लग गयी. कहा जाता है कि गैंगस्टर छोटा राजन के साथ उनके करीबी सम्बन्ध थे और कई फिल्मो में उन्हें छोटा राजन की वजह से ही उन्हें काम दिया गया था।

इस लिस्ट में दूसरा नाम है नगमा का, नगमा ने 1990s से बॉलीवुड में कदम रखा उन्होए फिल्म बागी से सलमान खान के साथ डेब्यू किया. उन्होंने उस दौर में अक्षय कुमार, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ जैसे बड़े अड़े एक्टर्स के साथ काम किया. इसके साथ साथ इन्होने तमिल और तेलुगु ,फिल्मों में भी काम किया. साल 2000 के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया. और वो भोजपुरी फिल्मो में काम करने लगी,, इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मो में कैमियो रोल किया, पिछले 10 सालो से वो बॉलीवुड के साथ साथ तमिल, तेलगु और भोजपुरी फिल्मो से गायब है. नगमा 2006 से राजनीती में शामिल हुयी. शुरुआत में नगमा कांग्रेस की प्रच्रक रही और बाद में भाजपा के लिए प्रचार किया.

शिल्पा शिरोडकर

अब बारी आती है शिल्पा शिरोडकर की जो 90s के दशक की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती है. शिल्पा ने 20 साल की उम्र से ही बॉलीवुड में कदम रख लिया था. इनकी माँ गंगू शिरोडकर मराठी फिल्मो की एक्ट्रेस थी. शिल्पा शिरोडकर ने मिथुन के साथ फिल्म भ्रष्टाचार से बॉलीवुड में डेब्यू किया. लेकिन उन्हें पहचान मिली अनिल कपूर स्टार फिल्म कृष्ण कन्हिया से इस फिल्म में उन्होंने बोल्ड सीन शूट किये थे इसके बाद शिल्पा ने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पायी. और साल 2000 में एक ब्रिटेन में रहने वाले बैंकर अपरेश रणजीत से शादी कर ली और वहीँ सेत्टेल हो गई इसके बाद वो 2013 इ छोटे परदे पर एक मुट्ठी आसमान में काम करते नज़र आई और कई टीवी सीरियल में आम करते देखि गयी है.

अश्विनी भावे

आगे की लिस्ट में नाम है अश्विनी भावे का जिन्होंने 19 साल की उम्र में 1991 में फिल्म हीना से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग और खूबसूरती की सभी ने तारीफ की थी. इस फिल्म ने सफलता भी हासिल की और इसके बाद 2 साल बाद उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म सैनिक में काम किया. इस फिल के हिट हो जाने से उन्हें एक अलग पहचान मिली. बावजूद इसके उन्हे कोई काम नहीं मिला इसके कई सालो बाद उन्हें फिल्म बंधन में देखा गयाजो उनकी आखिरी फिल्म थी . बाद में उन्होंने अमेरिका के एक सॉफ्टवेर इंजिनियर Kishore Bopardikar से शादी कर ली. बहुत सालो बाद फिर उन्होंने मराठी फिल्म कदाचित से कम बैक किया.

प्रतिभा सिन्हा

प्रतिभा सिन्हा ने राजा हिन्दुस्तानी और तू चोर मैं सिपाही जैसी हिट फिल्मो में काम किया. लेकिन इन्हें पहचान मिली राजा हिन्दुस्तानी के परदेशी सांग से. ये स्टार एक्टर रही माला सिन्हा की बेटी थी जिसकी बदौलत इन्हें काम तो मिलते थे लेकिन ये सक्सेस इनके हाथ कभी नहीं लग पाई. प्रतिभा सिन्हा ने गोविंदा, आमिर खान और अनिल कपूर जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया. प्रतिभा सिन्हा अपने फिल्मो की जगह अपने ओपन रिलेशनशिप की वजह से ज्यादा चर्चे में रही जिसकी वजह से उनका फ़िल्मी करियर ख़त्म हो गया.

प्रतिभा सिन्हा की तरह ही किमी काटकर को फिल्म हम से पहचान मिली थी इस फिल्म में ये अमिताभ के अपोजिट थी और जुम्मा गाने पर डांस किया था. जो की बहुत ही पोपुलर हुआ इसके बाद इनकी ये फिल्म बड़े परदे पर हट साबित हुयी हालाँकि किम काटकर के करियर में बहुत सारी हिट फिल्मे नहीं रही जिसकी वजह से उन्होंने बॉलीवुड को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और उसके बाद से शादी करके ऑस्ट्रेलिया में जाकर सेटल हो गई.

अब बात करते हैं नीलम कोठारी की। 90s के दशक के एंड में कई हिट फिल्मे दी लेकिन 90s के दशक में उनकी फिल्मे लगातार फ्लॉप होने लगी . उनकी फिल्म अफसाना प्यार का और परम्परा फ्लॉप होने की वजह से उनका करियर खत्म हो गया. और उन्होंने एक्टर समीर सोनी से 2011 में शादी कर ली और आज के समय में एक जानी मानी जेवेलरी डिज़ाइनर है.

इस लिस्ट में आखिरी नाम है प्रिय गिल का,,, तेरे मेरे सपने और तुम जैसी हिट फिल्मे देने वाली प्रिया गिल की सफलता भी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी. हलाकि बड़े दिल वाला और जोश जैसी हित फिल्मो में दे एक्टर के साथ काम करने की वजह से उनका करियर थोडा तो आगे बढ़ा लेकिन कंटिन्यू नही उसके बाद से ये अचानक से हिंदी फिल्मो से गायब हो गयी और किस को कानो कान खबर तक नहीं हुयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *