
शूटिंग के दौरान इन 5 ऐक्टर्स को लगी थी भंयकर चोट
शूटिंग के टाइम फिल्मों में एक्शन सीन जितने अच्छे लगते हैं वो उतने ही खतरनाक भी होते हैं. ये सीन कई बार actors के लिए जानलेवा भी साबित होते हैं, आज हम आपको फिल्मों के सेट पर हुए दस सबसे बड़े एक्सीडेंट के बारे में बताने वाले हैं जिसमें कलाकारों की जान जाते जाते बची-
Hritik roshan
साल 2013 में जब रितिक फिल्म बैंग बैंग की शूटिंग कर रहे थे तब उस दौरान उनके सिर पर बहुत गहरी चोट लग गयी थी. उन्होंने पेन किलर्स खा कर शूटिंग करने की भी कोशिश लेकिन उनका दर्द कम होने का नाम ही ले रहा था, baad me doctors की रिपोर्ट में पता चला कि उनके सिर में खून के थक्के जम गए थे jo jaanleva साबित हो सकता था और कुछ दिनों के बेड रेस्ट के बाद वो वापिस शूट पर लौट आये. ठीक ऐसे ही उनकी फिल्म अग्निपथ मे भी उन्हें पीठ पर चोट लगी थी. लेकिन इससे वो बहुत जल्द रिकवर हो गये थे.
Amitabh Bachchan
फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड के बेताज बादशाह अमिताभ बच्चन की जान पर बन आई थी. मूवी के एक सीन की शूटिंग के दौरान अमिताभ एक टेबल से टकरा गए जिससे उनकी आंतों को गहरी चोट पहुंची,, ये चोट इतनी गहरी थी, कि उन्हें तुरंत विदेश जाकर इलाज कराना पड़ा | उस समय बिग बी की पाप्यलैरिटी इतनी थी कि उनके करोड़ो फैन्स ने मंदिरों में जा जाकर उनके ठीक होने की दुआ की थी . यही वजह थी कि फिल्म के रिलीज़ होने से पहले उसका प्रमोशन भी automatically हो गया था. और ये फिल्म सुपर हिट हो गई थी
Sharukh khan
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख भी हैप्पी न्यू ईयर मूवी की शूटिंग के दौरान बुरी तरह से घायल हो गये थे. असल में मुंबई के मैरिएट में एक डांस सीन की शूटिंग की जा रही थी, तभी सेट पर लगाया गया नकली दरवाजा उनके ऊपर आ गिरा. इस एक्सीडेंट में शाहरुख के हाथ और मुहं पर चोट लगी थी. एक्सीडेंट के तुरंत बाद उन्हें नानावटी अस्पताल में ले जाया गया. जहा डॉक्टर्स ने बताया की उन्हें ज्यादा चोट नहीं आयी. इसके अलावा भी जब शारुख दूल्हा मिल गया फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब उस समय भी उनके कंधे पर गंभीर चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें रिकवरी में काफी लम्बा टाइम लगा था.
John Abraham
‘शूटआउट एट वडाला’ की शूटिंग के दौरान जॉन ने मौत को बहुत करीब से देखा था . एक्शन सीन में इस्तेमाल होने वाली गोली इन्हें बस छू कर निकल गयी थी अगर वो लग जाती तब हो सकता था कि वो शायद आज हमारे बीच न होते. दरअसल इस फिल्म के क्लाइमेक्स सीन में अनिल कपूर ने करीब 1.5 मीटर की दुरी से जॉन को black बुलेट मारी जबकि इस सीन में गोली करीब 15 फीट दूर से मारनी थी. गलती से चलाई गयी ये गोली जॉन के गर्दन के राईट साइड जाकर लगी. अगर गोली थोड़ी सी भीं इधर उधर होती तो शायद जॉन की जान भी जा सकती थी.
Akshay Kumar
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपने डेयरडेविल स्टंट के लिए जाने जाते है. अकसर इनकी फिल्मों में होने वाले स्टंट ये खुद किया करते है. पुरे बॉलीवुड में सायद ही कोई ऐसा होगा जो इनकी तरह फिट और एक्टिव होगा. अपने ऐसे ही खतरनाक स्टंट्स की वजह से अक्षय का एक बार सेट पर ही बहुत बुरा एक्सीडेंट हुआ था. दरअसल ये एक्सीडेंट फिल्म रावडी राठौर की फिल्म की शूटिंग के समय हुआ था जब अक्षय फिल्म के प्री क्लाइमेक्स के लिए शूट कर रहे थे और उसी समय उनके कंधे में बहुत तगड़ी चोट लग गयी. हालाँकि इस समय उन्होंने ब्रेक की मांग नहीं की लेकिन बाद में दर्द इतना ज्यादा बढ़ गया था कि उन्हेई शूटिंग दोबारा शुरू करने के लिए ब्रेक लेना ही पड़ा.