
AK 47 की कीमत का अंदाजा भी है क्या आपको?
दोस्तों Ak 47 दुनिया की सबसे पॉपुलर आटोमेटिक वेपन यु ही नहीं बनी। यह हलकी है ,इजी टू यूज़ एंड ऑपरेट है साथ ही किसी भी टेर्रिन में दुश्मन को चलनी करने में सक्षम है। 1947 में यह गन कलाश्निकोव मॉडल 1947 या एक के 47 नाम से लांच हुयी थी और इसके नाम में ए के का मतलब आटोमेटिक कलाश्निकोव है।
दोस्तों दुनिया भर में आज तक इस गन को लाखों करोड़ों जवानो गुएरेला फिघ्टर्स और टेररिस्ट ग्रुप्स ने इस्तेमाल किया है लेकिन क्या कभी आपके दिमाग में यह आया है की आखिर इसकी कीमत कितनी होगी? अगर आपने इसके बारे में कभी नहीं सोचा तो अब आप अंदाज़ा लगाइये की इस बेहद पॉपुलर रुस्सियन गन की रूस में कीमत कितनी होगी। अब मैं बताता हु की आपका अंदाजा कितना सही है तो दोस्तों अगर बात करें रूस के मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स को इन गन्स के मिलने वाले होलसेल प्राइस की तो वो 350 से 400 डॉलर के बिच है जो इंडियन करेंसी में 2.5 से 3 लाख रूपए के बिच है और अब इस एक का 1947 वाला मॉडल नहीं बल्कि 1974 में वैरिएंट को ही कंपनी बनती और बेचती है।