
Camera का lens गोल होता है तो फोटोज रेक्टेंगल या स्क्वायर में क्यों आती हैं?
दोस्तोँ चाहे आपके लेटेस्ट मोबाइल फ़ोन्स हों या फिर मेहेंगे dslr cameras आपने गौर किया होगा की इन cameras में लेंस तो गोल ही होता है लेकिन जो फोटो या वीडियो यह आउटपुट में देता है वह हमेशा रेक्टेंगल या फिर स्क्वायर में होती हैं कभी सोचा है आपने ऐसा क्यों होता है? तो होता क्या है की दोस्तों हमे लेंस तो गोल ही नज़र आता है लेकिन इस लेंस का काम सिर्फ किसी ओब्जेक्त पे फोकस करना होता है ना की फाइनल इमेज बनाना।
जो फोटोग्राफ हम देखते हैं वह दरअसल लेंस के पीछे मौजूद एक चौकौर सेंसर पर बनती है। इस सेंसर पे ही यह डिपेंद करता है की फोटो का आकार कैसा होगा। अगर उस सेंसर का आकर गोल होगा तो फ़ोटो भी गोल ही आएगी लेकिन चूँकि इस लेंस पर पड़ने वाली लाइट थोड़ी बेंड होकर गिरती है इसीलिए एक रेक्टेंगुलर सेंसर की मदद से कैमरा इमेज के डिस्टॉर्टेड आउटर को क्रॉप आउट कर देता है और हमे मिलती है रेक्टेंगुलर Hd फोटोग्राफ। कुछ समझे?