Home आश्चर्यजनक तथ्य क्या सच में हमारा Stomach Metal को पिघला सकता है ? 

क्या सच में हमारा Stomach Metal को पिघला सकता है ? 

दोस्तों वक्त के साथ हमारे खान पान का तरीका और पसंद भी बदल रही है…पहले तो हम रोटी दाल चावल खाकर जीवन बसर कर लिया करते थे…वहीं अब बिना फास्ट फूड खाए हमारी जीभ को सुकून नहीं मिलता…

 गांव हो या शहर फास्ट फूड का चलन तेजी से बढ़ रहा है..लेकिन दोस्तों हम कुछ भी खाएं हमारा Stomach acid हर चीज को पचा ही लेता है….फिर चाहे कच्चा मांस ही क्यों ना हो…हमारा Stomach उसे भी पचा लेता है….

दोस्तों ऐसे में कई आर्टिकल्स और यूट्यूब वीडियोज में दावा किया जाता है कि हमारे शरीर में मौजूद STOMACH Acid मेटल को भी पिघला सकता है…..

दोस्तों हमारे शरीर में मौजूद एसिड को हाईड्रोक्लरिक एसिड कहते हैं…..दोस्तों एसिड को नापने के लिए पीएच स्केल का इस्तेमाल किया जाता है जिस पर 0 से 14 तक नंबर होते हैं…

जीरो पीएच लेवल स्ट्रांग एसिड होता है जो मेटल को भी पिघला सकता है…वहीं 14 नंबर Alkaline को रिप्रेंजेट करता है यानी की नॉन एसिडिटक….

दोस्तों हमारे शरीर में मौजूद हाईड्रोक्लोरिक का पीच लेवल पीच स्केल पीच स्केल पर 1 से 3 के बीच होता है….वहीं बैटरी एसिड जो मेटल को पूरी तरह पिघला देती है उसका पीएच जीरो होता है…..

Also read | आखिर क्यों असंभव है अफगानिस्तान को जीतना?

दोस्तों यानी की ये बात सच है कि हमारे शरीर में मौजूद हाईड्रोक्लोरिक एसिड बहुत पावरफुल होता है पर दोस्तों  हाईड्रोक्लोलरिक एसिड में इतनी ताकत नहीं होती कि वो पूरी तरह मेटल को पिघला सकें…..

दोस्तों हाइड्रोक्लोरिक एसिड केवल लेस एक्टिव मेटल जैसे मेगनिशियम और जिंक को ही पिघला सकता है…बाकी मेटल्स को केवल डेमैज कर सकता है…

इसलिए दोस्तों आपका Stomach Acid मेटल को पिघला सकता है ये पूरी तरह सच नहीं है …..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *