
Delivery item के बॉक्स के अंदर रखी एक छोटी सफेद थैली के अंदर क्या रहता है?
दोस्तो, ऑनलाइन शॉपिंग इतनी इजी है की हम सब इसे यूज़ करते हैं। आपने भी अमेज़न से जम कर शॉपिंग की होगी। लेकिन दोस्तों जब भी हम कोई चीज़ आर्डर करते है जैसे जूते तो आपने भी गौर किया होगा की उसके बॉक्स में एक छोटा सा वाइट पैकेट भी होता है क्या आप जानते हैं की यह क्या होता है या इसे सामान के साथ क्यों दिया जाता है?
नहीं तो मैं बताता हूँ दोस्तो, इस पैकेट को सिलिका जेल कहा जाता है और ये पैकट मॉइस्चर सोखने का काम करता है। इसके अलावा ये मेटल पर जंग लगने से बचाने के काम भी करता है। डिलीवरी होने वाला कोई भी सामान अंदर ट्रैप्ड मॉइस्चर की वजह से ख़राब न हो जाए इसीलिए सिलिका जेल के इन पैकेट्स को सामान के साथ डाला जाता है।