Dubai Burz al Arab
Home अंतर्राष्ट्रीय खबरें Dubai के बुर्ज अल अरब की खास बातें

Dubai के बुर्ज अल अरब की खास बातें

Dubai की लाइफस्टाइल बाकी दुनिया से काफी हटके है, जिसे सिर्फ देखकर आप हैरान रह जाएंगे, खासकर दुबई के होटेल्स अपनी लग्जरी सेविसेज़ के लिए ये दुनिया भर में फेमस हैं, आज इस विडिओ में हम बात करेंगे, दुबई के होटल बुर्ज अल अरब की, जहां आने वाले हर एक गेस्ट को 24 कैरेट गोल्ड का आई पैड दिया जाता है 

Dubai का ये होटल दुनिया के तीन सबसे बड़े, महंगे और आलीशान होटेल्स में शामिल है। पर हैरान होने के लीये सिर्फ आपको और भी बहुत सी शानदार वजह से होटल देता है, यहाँ आने वाले हर गेस्ट को 24 कैरेट सोने का आई पैड दिया जाता है पर आखिर क्यूँ, क्या है इसकी वजह चलिए जानते हैं, दुबई के लोगों का गोल्ड से कुछ खास ही लगाव है और ये बात किसी से भी छुपी नहीं है, इसीलिए होटल बुर्ज अल अरब में स्पेशली ये सोने के आई पैड डिजाइन कीये गए हैं, इस आई पैड पर एप्पल कंपनी के लोगो के अलावा बुर्ज अल अरब होटल का लोगो भी होता है, और यह आने वाले गेस्ट को ये आई पैड इसीलिए दिया जाता है ताकि उस गेस्ट को बुर्ज अल अरब के एक बेहतरीन रॉयल और लग्जरी लाइफ को फ़ील करवाया जा सके।  

सिर्फ इतना ही नहीं बुर्ज अल अरब होटल दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा की लग्जरी सर्विसेज़ को भी ये टक्कर देता है, बुर्ज अल अरब के बारे में एक खास बात ये भी है कि ये दुनिया का एकलौता 7 स्टार होटल है, और यहाँ एक दिन रहने के लीये आपको लगभग 18 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं।  

दोस्तों बुर्ज अल अरब के ऊपर बना उसका ये हेलीपैड भी बहुत ज्यादा खास है, यहाँ से न सिर्फ Dubai  के बेहतरीन नज़ारे दिखाई देते हैं बल्कि इस जगह खड़े होकर सबसे ज्यादा फ़ोटोज़ और सेलफ़ीस को क्लिक किया जाता है, वैसे तो बहुत से होटेल्स और बिल्डिंग्स के ऊपर हेलीपैड होते है पर ये हेलीपैड खास है क्यूँ ये भी जानते हैं, क्यूंकी ये सिर्फ हेलीपैड नहीं है, ये हेलीपैड इतने सालों में कभी रेसिंग ट्रैक बना है तो कभी बॉक्सिंग रिंग, और दुनिया की सबसे ऊंची पतंग उड़ाने की जगह भी ये हेलीपैड बन चुका है। इसके अलावा इस हेलीपैड पर बड़े बड़े फेमस प्लेयर्स टेनिस और गोल्फ के मैच तक खेल चुके हैं साल 2005 मे इसी हेलीपैड पर टेनिस प्लेयर आन्द्रे अगासी और रोजर फेडरर ने एक मैच खेल था, जिसके बाद ये हेलीपैड दुनिया के सबसे ऊंचे टेनिस कोर्ट के तौर पर भी दर्ज कर लिया गया था। मैच तो दोनों खिलाड़ियों ने खेल लिया पर यहाँ इस ऊंचाई और तेज हवा मे मैच खेलना एक बड़ा चैलेंज रहा होगा, जिसके लीये इसे टेनिस कोर्ट में तब्दील किया गया था। इनके अलावा फार्मूला वन चॅम्पियन रहे डेविड काउतहार्ट भी यहाँ परफ़ॉर्म कर चुके हैं, इसके अलावा साल 2014 में होटल ने एक नई पेशकश सामने राखी जिसके हिसाब से लोग इस हेलीपैड पर शादी भी कर सकते थे, जिसके लीये उन्हे लगभग तैंतीस लाख रुपए का किराया रखा गया था। यहाँ पर आप डिनर डेट पर भी जा सकते हैं पर उसके लीये भी आपको एक मोती रकम याद करनी होती है।   

जितना आलीशान गेस्ट को यहाँ जाकर आपको रहने में महसूस होता है, उतना ही यहाँ के खाने को खाकर रिच भी फ़ील वो करते हैं, क्यूंकी यहाँ सिर्फ सोने का आईपैड नहीं मिलता बल्कि यहाँ के खाने में भी आपको सोना ही मिलेगा, वैसे मिठाइयों पर सोने चांदी का वर्क हमारे यहाँ पर भी लगाया जाता है पर बुर्ज अल अरब में आपको कॉकटेल से लेकर कैपेचीनो तक सभी में आपको सोना ही सोना खाने और पीने को मिलेगा, होटल के 27 वें फ्लोर पर एक खास रेस्टोरेंट है जो ये स्पेशाली ये गोल्ड फूड तैयार करता है, इस रेक्टोरेन्ट का नाम है गोल्ड ऑन 27, यहाँ मिलने वाले सभी फूड आइटम्स और ड्रिंक्स में भी 24 कैरेट गोल्ड का यूज किया जाता है, यहाँ इस रेटोरेंट मे एक खास ड्रिंक है जिसका नाम है एलीमेंट 79 कॉकटेल, ये कॉकटेल यहाँ की बसे ज्यादा फेमस कॉकटेल है, गोल्ड ऑन 27 रेस्टोरेंट के मैनेजर ने बताया है की यहाँ सिर्फ फूड और ड्रिंक्स में ही हर साल 700 ग्राम सोना खर्च हो जाता है।  

बुर्ज अल अरब के बारे में एक खास बात ये भी है कि ये दुनिया के सबसे ऊंचे होटेल्स की लिस्ट में भी शामिल है, काफी साल पहले ये दुनिया का सबसे ऊंचा होटल हुआ करता था पर टाइम आगे बढ़ा तो इससे ऊंचे होटेल्स पूरी दुनिया में बनते चले गए पर आज भी ये दुनिया का सातवा सबसे ऊंचा होटल है, पर हाँ ऐसा जरूर है के इसके ऊपर का 39 परसेंट का हिस्सा सिर्फ एक डिजाइन है जो की किसी जहाज जे सिरे के जैसा लगता है, वहाँ रूम्स या कोई बिल्डिंग नहीं है, इस होटल की कुल ऊंचाई 321 मीटर है इस होटल टोटल में 56 फ्लोर्स बताए जाते हैं जिनमे से तीन फ्लोर अंडर ग्राउंड भी हैं।   

इस होटल को बनवाने वाले Jumeirah hotel groups हैं, बुर्ज अल अरब होटल के नाम का भी खास मतलब है, अरबी भाषा में बुर्ज का मतलब टावर होता है तो इस होटल के नाम का मतलब बनता है अरब का टावर। इस होटल को एक आर्टीफ़िशियल आईलेंड बनाकर उनके ऊपर खड़ा किया गया है, दरअसल ये होटल एक बीच के बीचों बीच बनाया गया है जिसका नाम पहले शिकागो बीच था, 1994 में इस बीच को आईलेंड बनाने का काम शुरू किया गया, 2 साल का टाइम होटल के लीये आईलेंड बनाने में लगा और बाकी के तीन साल में होटल को बनाकर तैयार कर दिया गया, जिसके बाद बुर्ज अल अरब 1 दिसंबर 1999 को ओपन कर दिया गया था 

तो ये थी दुनिया के एकलौते 7 स्टार होटल की आलीशान बातें, जिसने रॉयल और लग्जरी लाइफ का एक बेहतरीन नमूना पूरी दुनिया के सामने रखा है, आज पूरी दुनिया इसकी सर्विसेस को याद करती है और न जाने कितने ही और होटेल्स होंगे जो बस इसकी सेर्विसेज को दोहराने की भी कोशिश करते होंगे, आपको बुर्ज अल अरब होटल के बारे में सबसे अच्छा क्या लगा कॉमेंट्स मे बताइएगा।  

  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *