
Escalator के साइड में ये ब्रश क्यों?
दोस्तोँ, आपने भी शॉपिंग मोल्स या फिर थिएटर्स में शानदार escalators का मज़ा ज़रूर लिया होगा। आपने यह भी देखा होगा की इन आटोमेटिक स्टैर्स के दोनों साइड ब्रूशेस होते हैं लेकिन अगर दोस्तों आप यह सोचते हैं की यह ब्रूशेस आपके जूतों की सफाई के लिए वहां लगे होते हैं तो आपको बतादू की आप गलत है।दरअसल इस brushline का काम एस्कलेटर की साइड और वॉल के बीच के गैप को छिपाने का होता है।
अब होता क्या है की सिक्के, पिंस या फिर हमरे शू laces जैसी चीज़े आसानी से इन गैप्स से मशीन के अंदर पहुँच सकती हैं और गियर्स में फस कर मशीन को ख़राब कर सकती हैं। इसीलिए इन ब्रूशेस को इनस्टॉल किया जाता है ताकि आपको गैप्स से दूर रखा जा सके और इन केस कोई छोटी चीज़ आपकी जेब से गिर भी जाए तो वह इन गैप्स में न जाकर ब्रूशेस से डाइवर्ट होकर स्टैर्स पर ही रहे। तो इन ब्रूशेस से आप अपने जूते ज़रूर साफ़ करें लेकिन ख्याल रखें की गैप्स में कुछ न गिरे।