
ये Lake पिंक कैसे है ?
दोस्तों आज का ये फैक्ट बताने से पहले जरा मुझे ये बताओ की स्कूल में जब टीचर पेटिंग बनाने को कहती थी जिसमें एक झोपड़ी पहाड़ और नदी होती थी उसमें नदी का कलर कौन सा रखते थे…
अब आप सोच रहे होंगे कि मैं कैसा बेतुका सवाल पूछ रहा हूं ….Of Course नीला….पानी भले ही कलरलेस होता हो लेकिन दूर से दिखने पर तो नदियां झरने और यहां तक की समुद्र भी नीला ही तो नजर आता है…हां कुछ नदियां और झरने काई की वजह से ग्रीन भी नजर आते हैं ….
पर क्या कोई lake पिंक कलर की भी हो सकती है…..हो सकती है क्या…..है भाई…….आस्ट्रेलिया के Middle Island में मौजूद Lake Hillar गहरे गुलाबी रंग की है …जैसे बूम बूमर रंग का होता …बिल्कुल वैसी….तो कहीं बबलगम बनाने वाली कंपनियां इसी नदी से तो बबलगम नहीं बनाती…..
अरे नहीं….इस नदी का रंग तो पिंक यहां मौजूद algae, halobacteria, और microbes के आपस में मिल जाने से बना है…और गलती से भी इस पिंक नदी का पानी की पीने की गलती मत कर देना …क्योंकि इसका पानी समुद्र के पानी से भी ज्यादा खारा है…