
Australia में बिल्लियों और इंसानों में छिड़ा युद्ध!
क्या आप ये जानते हैं कि पिछले पांच सालों से australia में बिल्लियों के खिलाफ जंग छिड़ी हुई है…
2015 में यहां की सरकार ने बिल्लियों को मारने का ऑर्डर दिया था…अब आप सोच रहे होंगे कि बिल्लियों ने कौन सा कांड कर दिया जो सरकार ने बिल्लियों को जहां देखो वहीं मारने का ऑर्डर दे डाला…
तो आपको बता दूं कि सरकार का ये ऑर्डर आस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली Feral Cats के लिए था…जो आस्ट्रेलिया के वाइल्ड लाइफ की बैंड बजा रही हैं..ये बिल्लियां यहां रहने वाले जानवरों के newborn babies को खा जाती है…
जिस वजह से यहां रहने वाले जानवरों की कई प्रजातियां खत्म हो चुकी है और कई खत्म होने वाली है…रिपोटर्स कहती हैं कि आस्ट्रेलिया में 6 मिलियन से ज्यादा Feral Cats है जिन्होंने यहां के आधे से ज्यादा वाइल्ड लाइफ Animals को खत्म कर दिया है….
ऐसे में सरकार ने भी लोगों को इन्हें देखते ही गोली मारने का ऑर्डर दे दिया है…और इसके लिए सरकार लोगों को ईनाम भी देती है..पिछले पांच सालों में आस्ट्रेलियन 2 मिलियन से ज्यादा Feral Cats को उड़ा चुके हैं…..