
कैसा होगा अंतरिक्ष में बनने वाला पहला Hotel?
विकेशन पर जाने की सोच रहे हो…. कहां… माउंटस पर …या बीचस पर ….अरे ये सब तो पुराना हुआ …क्या हो अगर आप अपने विकेशन पहाड़ या बीच पर नहीं सीधा अंतरिक्ष में मनाओ…फ्रेंड्स के साथ स्पेस में घूमो …पार्टनर को स्पेस वॉक करते हुए प्रपोज करो…सुनने में impossible लग रहा है क्या….अगर आपको मेरी बातें अजीब और अटपटी लग रही है तो लगता है आपने स्पेस में बन रहे दुनिया के पहले HOTEL के बारे में नहीं सुना……जी हां…अंतरिक्ष में बनने जा रहा है दुनिया का पहला HOTEL
Space Tourism क्या है
घर की छत से तारों से भरे आसमान को देखते हुए आपके मन में भी ये ख्याल तो जरुर आया होगा कि काश एक बार मैं भी उस अतंरिक्ष की सैर कर पाता….पर साइंस की मोटी मोटी किताब पढ़कर एस्ट्रोनॉट बनना हर किसी के बस की बात तो है नहीं …खैर कोई बात नहीं एस्ट्रोनॉट ना सही टूरिस्ट बनकर तो आप अब स्पेस की सैर कर ही सकते हैं.…
दुनियाभर की कई मल्टीनेशनल कंपनियां स्पेस टूरिज्म पर काम कर रही है जिनमें jeff bezos की Blue origin, Richard Branson की Virgin galactic और Elon musk की स्पेस एक्स सबसे आगे हैं…ये कंपनियां हम जैसे धरती वासियों को अपने प्राइवेट स्पेस क्राफ्ट और रॉकेट से अंतरिक्ष की सैर कराएंगी…
लेकिन आपको बता दूं कि स्पेस टूरिज्म की ये कहानी आज की नहीं बल्कि दो दशक से ज्यादा पुरानी है…90 के दशक में Russian commercial spaceflight Company MirCorp ने स्पेस टूरिज्म शुरु करने का सोचा था…इसके लिए बकायदा कंपनी ने एक कॉन्टेस्ट भी आर्गनाइज किया था जिसे जितने वाले को Mir Space Station में जाने का मौका मिलता…लेकिन 2001 में ये स्पेस स्टेशन क्रैश होकर Pacific Ocean में गिर गया था..इस क्रैश के बाद Mir Corp. ने स्पेस टूरिज्म का प्लान पोस्टपोन कर दिया…
साल 2001 में ही American engineer Dennis Tito ने Russian Soyuz spacecraft को स्पेस में जाने के लिए मिलियन डॉलर दिए…और इस तरह वो स्पेस में जाना वाले पहले टूरिस्ट बन गए थे…. Dennis Tito इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में 8 दिन रहे थे…
वहीं प्राइवेट स्पेस एयरक्राफ्ट कंपनी blue Origin ने 2000 में, SpaceX ने 2002 में और Virgin Galactic ने 2004 में इस फील्ड में एंट्री की थी और लगभग दो दशक के बाद ये कंपनियां अब अपने गोल को एचीव करने में कामयाब हो पाई हैं.
इस साल 11 जुलाई 2021 को Virgin Galactic के मालिक richard branson अपने स्पेस एयरक्राफ्ट से स्पेस में 90 किलोमीटर तक गए थे….इसके बाद ब्लू ऑरेजन के ऑनर जेफ बेजोस ने 20 जुलाई को स्पेस की सैर की थी….जेफ बेजोस अपने रॉकेट से स्पेस में 100 किलोमीटर ऊपर तक गए थे…
Also read | Corona से जुड़े 13 सबसे बड़े झूठ!
Virgin Galactic ने शुरु की बुकिंग
लेकिन ये तो अभी शुरुआत है क्योंकि कुछ सालों में स्पेस में जाना और घूमना कसौल मनाली घूमने जितना आम होने वाला है…हां लेकिन शुरुआत में स्पेस की सैर हम जैसे आम लोगों के लिए नहीं होगी कि क्योंकि हम चाहकर भी इस स्पेस टूरिज्म का खर्च नहीं उठा सकते …..
ब्लू ओरजिन और वर्जन Galactic दोनों ही अपनी अपनी पहली सक्सेसफुल फ्लाइट ले चुके हैं और अगले साल से दोनों ही कंपनियां आम लोगों के लिए भी स्पेस ट्रेवल शुरु कर देंगी…
Virgin Galactic ने लोगों के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरु कर दी है…. Virgin Galactic एयरक्राफ्ट की टिकट की कीमत 200,000-300,000 लाख डॉलर …मानें स्पेस में विकेशन अभी हम जैसों के लिए नहीं है….
ब्लू ओरिजन से स्पेस ट्रेवल करने वाले लोगों को रॉकेट में बैठने से पहले एक दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी. जबकि Virgin Galactic के पैसेंजर्स को 3 दिन की ट्रेनिंग लेनी होगी….
लेकिन अब स्पेस में घूमने जाना तो ठीक है पर स्पेस में ठहरने के लिए जगह भी तो चाहिए …ये मनाली के पहाड़ तो हैं नहीं कि होटल ना मिलें तो कहीं पर भी टैंट लगाकर रहने लगे …
जीरो ग्रेवटी में तो एक जगह खड़ा हो पाना ही नामुनकिन है तो फिर रहना तो भुल जाइए…पर अगर स्पेस में होटल बन जाए… आई नॉ आपमें से कई लोगों के लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल है क्योंकि होटल बनाने में पैसा मैनपावर खूब लगता है ऊपर से जीरो ग्रेविटी में कंस्ट्रक्शन करना तो और भी मुश्किल है…..लेकिन दोस्तों आज साइंस इतनी तरक्की कर चुका है कि कुछ भी नामुनकिन नहीं है…….
स्पेस का पहला होटल
Space construction company Orbital Assembly Corporation स्पेस में लग्जरी होटल बनाने वाली है…स्पेस में बनने वाले इस होट्ल का नाम रखा गया है- Voyager Station…होटल का वर्चुअल डिजाइन कंपनी अपनी वेबसाइट पर लांच भी कर चुकी है
….कंपनी होटल का कंस्ट्रक्शन 2025 से शुरु करने वाली थी और इसे 2027 से टूरिस्ट के लिए ओपन किया जाना था…पर कोविड के चलते स्पेस कंस्ट्रक्शन का काम 2026 से शुरु होगा…और कब तक पूरा होगा ये कहना अभी थोड़ा मुश्किल है….
कैसा होगा होटल का डिजाइन
होटल के डिजाइन की बात करें तो Vyogar Station धरती पर मौजूद किसी आम होटल से काफी अलग होगा….होटल का डिजाइन सर्कल स्पे मे होगा जिसके बीच में 24 modules होंगे….ये मोडयूल्स बीच में आरबिट से कनेक्टिड होंगे…और आर्टिफिशियल ग्रवेटी के लिए मून का चक्कर लगते रहेगें… दिखने में ये होटल रथ के पहिए जैसा नजर आता है लेकिन होटल को ऐसा सेप देने की वजह है ग्रेवटी….स्पेस में जीरो ग्रेवटी पर विजिटर्स को होटल के अंदर ग्रेवटी देने के लिए ये डिजाइन बनाया गया है….ये होटल 24 घंटे अपने ऑरबिट पर घूमता रहेगा…जिसे होटल के अंदर ग्रवेटी जनरेट की जा सकेगी….
होटल का पूरा एरिया लगभग 125 हजार Square फुट का होगा…जिसमें एक समय में 440 लोगों के ठहरने की जगह होगी….इस होटल का साइज इंटरनेशनल स्पेस स्टेशनल से डबल होगा..लेकिन इसका इंटरियर डिजाइन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जितना Complex ना होकर बहुत ही सिंपल होगा…
स्पेस में मिलेगी 5 स्टार होटल की सर्विस
Vyogar Station में विजिटर्स के लिए सिंगल और Deluxe rooms के अलावा स्पा, रेस्टोंरेट,बॉर, जिम, गेम जोन, लांज, मेडिकल सेंटर्स, सैलून जैसी सभी लग्जरी सुविधाएं होंगी… Vyogar Station के रुम को इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि कस्टमर अपने रुम की विंडो से स्पेस ब्यूटी का मजा ले सकें….Voyager Station के एक हिस्से में लग्जरी विला बनाया जाएगा…जिसमें 16 लोगों के सोने का स्पेस होगा साथ ही 3 बाथरुम और कुकिंग फेसलिटी होगी… कंपनी होटल के कुछ एरियाज को Live Concerts के लिए भी इस्तेमाल करने वाली है..मानें स्पेस में भी आपको वो सबकुछ मिलेगा जो आपको धरती पर मिलता है…सेफ्टी के लिए .होटल में 44 Emergency Return Vehicles भी मौजूद होंगे.. हां लकिन ऐसा भी नहीं है कि होटल के सारे हिस्से विजिटर्स के लिए ओपन होंगे…होटल के कुछ हिस्से केवल साइंटिफिक रिसर्च, एस्ट्रोनॉट्स के रहने और प्राइवेट कंपनीज के लिए रिजर्व होंगे ।
Also read | Antarctica से जुड़े 7 हैरान कर देने वाले तथ्य!
कैसे तैयार होगा स्पेस में होटल
होटल को बनाने के लिए Components धरती से स्पेसक्राफ्ट और रॉकेट जरिए भेजे जाएंगे..रिपोर्टस के मुताबिक एलन मस्क की स्पेस एक्स की स्पेस ट्रेवल सर्विस शुरु होने के बाद स्पेस में समान ले जाने की कोस्ट 10 डॉलर पर केजी होगी… लेकिन क्योंकि अभी स्पेसएक्स का स्पेस ट्रेवल शुरु नहीं हुआ तो…Voyagar Station को बनाने में लगने वाले सामान को ले जाने के लिए कंपनी को नासा या किसी और दूसरी कंट्री के स्पेस स्ट्रेशन के साथ डील साइन करनी होगी…जिसके लिए उन्हें कम से कम 10 हजार डॉलर पर केजी देनी पड़ सकती है……
…इस होटल को अर्थ के Surface area से 500 से 550 किलोमीटर ऊपर बनाए जाएगा…स्पेस के जिस एरिया में इस होटल को बनाया जा रहा है उसे Sun-Synchronous orbit कहा जाता है…जहां पर ये सोलर पावर को इस्तेमाल करेंगे होटल में बिजली का इंतजाम करने के लिए ….ये होटल इतनी ऊपर होगा तो स्पेस में घूम रही पुरानी सैटलाइट और गार्बेज वेस्ट के भी इससे टक्कराने के चांसस बहुत कम है..Voyager Station को बनाने में कुल 200 बिलियन डॉलर का खर्च आएगा…
अब होटल को बनाने की कोस्ट इतनी ज्यादा है तो यहां रहने का खर्च भी ज्यादा ही होगा….
कितने में बनेगा होटल
Voyagar station में रहने के लिए कस्टमर को 3 दिन के 36 करोड़ पे करने होंगे…मानें एक दिन के 12 करोड़…इसलिए मेरे आपके लिए तो ये होटल अभी भी ख्वाब ही है….हां लेकिन जैसे जैसे स्पेस टूरिज्म बढ़ने लगेगा और दूसरी कंपनियां भी इस बिजनेस में एँट्री करने लगेगी…ये कोस्ट भी कम होती चली जाएगी…और हमारे लिए ना सही लेकिन हो सकता है हमारी अगली जनरेशन के लिए स्पेस में विकेशन एक आम बात हो..
खैर अभी हम जहां है उसी धरती को खूबसूरत बनाए रखें तो बेहतर होगा कहीं ऐसा ना हो जाए स्पेस में जाने की ख्वाहिश में हम अपनी इस खूबसूरत धरती को बर्बाद कर दें….
खैर स्पेस में बन रहे इस होटल में क्या आप भी रहना चाहते हैं कमेंट करके बताइए ……खुशिए रहिए अपने चाहने वालों का ध्यान रखिए और post अंत तक देखने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया